लापरवाही का अंजाम! महाकुंभ से लौट रही बस में लगी भीषण आग, एक की मौत, कई झुलसे, इस वजह से हुआ हादसा

उत्तर प्रदेश के वृंदावन से बड़े हादसे की खबर सामने आई है।यहां पर्यटक सुविधा केंद्र में खड़ी एक बस में अचानक भीषण अग्निकांड हो गया।…

IMG 20250115 WA0006

उत्तर प्रदेश के वृंदावन से बड़े हादसे की खबर सामने आई है।यहां पर्यटक सुविधा केंद्र में खड़ी एक बस में अचानक भीषण अग्निकांड हो गया।

हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि कई यात्री झुलस गए, जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


घटनास्थल पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं सिगरेट की वजह से गाड़ी में आग लगना बताया जा रहा है।


बताया जा रहा है कि सोमवार को तेलंगाना से 50 यात्रियों का दल प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए गया हुआ था। जहां से लौटते वक्त सभी दर्शन के लिए वृंदावन पहुंचे।

बस को पर्यटक सुविधा केंद्र पर खड़ा करने के बाद कुछ यात्री दर्शन करने चले गए। ड्राइवर, कंडक्टर और कुछ यात्री बस में रह गए। इस दौरान एक यात्री सिगरेट पी रहा था, तभी उसके फोन की घंटी बजी और वह जलती सिगरेट सीट पर छोड़ नीचे उतर गया।


जिससे सीट से आग पर्दों ने भी पकड़ा और पूरी बस आग की चपेट में आगे। बस में मौजूद लोगों ने शीशा तोड़कर अपनी जान बचाई। इस बीच आग की चपेट में आने से वो झुलस गए।।देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बस धू-धूकर जलने लगी।

सुविधा केंद्र पर लगे फायर सिस्टम से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। जिसके बाद इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी


इस अग्निकांड में सभी के सामान जलकर राख हो गए। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी आगे की कार्रवाई में जुटे हुए हैं।