For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
गर्मियों में पानी की किल्लत सताए तो इन फोन नंबरों पर सीधे करें संपर्क

गर्मियों में पानी की किल्लत सताए तो इन फोन नंबरों पर सीधे करें संपर्क

03:32 PM Apr 10, 2025 IST | editor1
Advertisement job
Advertisement vivekanandssm

देहरादून। उत्तर भारत में अब दिन प्रतिदिन गर्मी बढ़ने लगी है जिसका सीधा प्रभाव पेयजल की आपूर्ति पर पड़ता है। पेयजल आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के लिए उत्तराखंड सरकार के निर्देश पर जिलावार कंट्रोल रूम बनाए जा रहे हैं। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से पेयजल संबंधी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए यह कदम उठाया गया हैं।

Advertisement

इन कंट्रोल रूम की स्थापना के साथ ही कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर भी जारी कर दिए गए हैं। अल्मोड़ा जिले के लिए 05962-234049, बागेश्वर जिले के लिए 05963-222038, पिथौरागढ़ के लिए 05964-225237, चंपावत के लिए 05965-230485, नैनीताल जिले के लिए 05946-220776 और उधम सिंह नगर के लिए 05944-243711 दूरभाष नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement