For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
राज्य में कोरोना की रफ्तार फिर पकड़ रही तेज़ी  महिला संक्रमित मिली  स्वास्थ्य विभाग ने जारी की सतर्कता की अपील

राज्य में कोरोना की रफ्तार फिर पकड़ रही तेज़ी, महिला संक्रमित मिली, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की सतर्कता की अपील

05:47 PM Jun 09, 2025 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

राज्य में फिर से कोरोना ने दस्तक दी है और संक्रमण के मामले धीरे धीरे बढ़ते जा रहे हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक रविवार को पचपन साल की एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। फिलहाल महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है और उसे अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक वो घर में ही आइसोलेशन में है और इलाज चल रहा है।

Advertisement

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि महिला ने किसी निजी लैब में अपनी जांच करवाई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। खास बात ये है कि महिला ने हाल ही में कहीं यात्रा नहीं की है यानी उसकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। प्रदेश में अब तक कुल मिलाकर चौंतालीस कोरोना केस सामने आ चुके हैं।

Advertisement

इनमें से सबसे ज्यादा केस देहरादून जिले से हैं। यहां अब तक छब्बीस लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। हरिद्वार से भी एक मामला आया है जबकि सात मरीज ऐसे हैं जो उत्तराखंड से बाहर जा चुके हैं। फिलहाल राज्य में छह एक्टिव केस हैं जिनमें से एक मरीज अस्पताल में भर्ती है। बाकी पांच मरीज घर में ही रहकर इलाज ले रहे हैं।

Advertisement

विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना का मौजूदा वेरिएंट उतना खतरनाक नहीं है जितना पहले था। मरीजों में सिर्फ हल्के लक्षण देखने को मिल रहे हैं जैसे सर्दी खांसी और बुखार। स्टेट नोडल अधिकारी डॉक्टर पंकज ने बताया कि संक्रमण की रफ्तार अभी भी काफी कम है और चिंता की कोई जरूरत नहीं है। कोरोना अब एक आम वायरल की तरह हो चुका है। इसी वजह से अब सर्दी जुकाम जैसे लक्षणों पर भी जांच की जा रही है जिससे केस की संख्या बढ़ती नजर आ रही है।

देहरादून और हरिद्वार से सामने आए कुल सत्ताईस मामलों में सिर्फ तीन मरीजों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है। बाकी सब घर में ही इलाज करा रहे हैं और तेजी से ठीक भी हो रहे हैं। इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें। मास्क पहनें। भीड़ से दूर रहें और हाथों की सफाई का ध्यान रखें। यही सावधानी आगे चलकर सबसे बड़ा बचाव साबित होगी।

Advertisement

Advertisement