Dugalkhola Ward Vote Counting Resumesअल्मोड़ा नगर निगम के दुगालखोला वार्ड में मतगणना फिर से शुरू हो गई है। इस वार्ड में निर्दलीय उम्मीदवार चंचल दुर्गापाल ने 1 वोट से बढ़त हासिल की थी। उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी आशा रावत ने परिणाम पर सवाल उठाते हुए दोबारा काउंटिंग की मांग की थी।आशा रावत का आरोप है कि पहले की गिनती में कुछ अनियमितताएं थीं, जिसके चलते उन्होंने फिर से काउंटिंग करवाने की अपील की। प्रशासन ने उनकी मांग स्वीकार करते हुए दुगालखोला वार्ड की मतगणना दोबारा शुरू कर दी है।इस मामले को लेकर स्थानीय राजनीति में हलचल तेज हो गई है। लोग बेसब्री से अंतिम परिणाम का इंतजार कर रहे हैं।