For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
crime in patna   पटना में मॉब लीचिंग का शिकार हुआ युवक  जाति धर्म पूछ कर किया धारदार हथियार से हमला

Crime in Patna : पटना में मॉब लीचिंग का शिकार हुआ युवक, जाति धर्म पूछ कर किया धारदार हथियार से हमला

05:18 PM Feb 26, 2025 IST | editor1
Advertisement job
Advertisement vivekanandssm

सरकार और पुलिस प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद इन दिनों मॉब लीचिंग रुकने का नाम नहीं ले रहा है ऐसा ही एक मामला बिहार की राजधानी पटना से सामने आया है यहां बिहटा के आईआईटी थाना क्षेत्र के बिहटा विक्रम मार्ग जिला सिकंदरपुर में दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया गया।

Advertisement

Advertisement

बताया जा रहा है कि यहां एक विशेष समुदाय के युवक से कुछ दबंग युवक की जाति पूछ कर उस पर हमला कर रहे थे। हमलावरों ने युवक को धारदार हथियार व राॅड से मारना शुरू कर दिया और इतना ज्यादा पिटाई की कि लहूलुहान कर दिया।

Advertisement

Advertisement

हमलावरों की पिटाई से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी हालत भी काफी चिंताजनक बताई जा रही है। युवक के द्वारा थाने में लिखित शिकायत भी दी गई है। बताया गया है कि आईआईटी थाना क्षेत्र के मुस्लिम राघोपुर के एक युवक के साथ कुछ दबंग किस्म के युवको ने जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया।

मारपीट में गंभीर रूप से जख्मी युवक मुस्लिम राघोपुर निवासी हसन इमाम ने बताया कि शादी का कार्ड छपवाकर बिहटा से घर लौट रहा था, तभी सिकंदरपुर के करीब आधा दर्जन युवको ने उसका रास्ता रोककर पूछताछ किया। उसके बाद विशेष जाति के होने के कारण रॉड धारदार बगैरह से हमला कर मारपीट करते हुए लहूलुहान कर दिया।

घटना की सूचना के बाद परिजनों ने घटना स्थल पर पहुंच आनन फानन में घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया।

पीड़ित ने करीब आधार दर्जन लोगों को नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ बिहटा आइआइटी थाना में मामला दर्ज करवाया है। युवक की हालत चिंताजनक है। युवक बिहटा बाजार से शादी कार्ड छपवा कर ऑटो से बिहटा बिक्रम रोड स्थित चारमाइल उतकर पैदल अपने घर मुस्लिम राघोपुर लौट रहा था।

तभी दर्जन लड़कों ने पूर्व की घटना में संलिप्त होने की बात पूछा और फिर रॉड सहित धारदार हथियार से मारपीट शुरू कर दिया। हालांकि अब तक पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं कर सकी है। जिसे लेकर परिवार वाले पुलिस की करवाई न करने को लेकर असमंजस में है।

Advertisement