अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

कस्टमर ने ऑर्डर की दाल लेकिन उसके बाद रेस्टोरेंट वाले ने थमा दिया ₹10000 का बिल, यूजर्स ने किया ऐसे कमेंट

06:52 PM Dec 16, 2024 IST | uttranews desk
Advertisement

रेस्टोरेंट पर खाना खाने हर कोई जाता है और पूरा हफ्ता काम करने के बाद वीकेंड पर छुट्टी जब मिलती है और परिवार के साथ-साथ वह आउटिंग के लिए बाहर निकलता है तो अच्छे रेस्टोरेंट की तलाश में भी रहता है लेकिन ऐसा कई बार होता है कि रेस्टोरेंट में खाना तो अच्छा मिल जाता है लेकिन जब बिल की बात आती है तो जब पर काफी भारी असर पड़ता है।

Advertisement

ऐसे में अगर कोई केवल दाल और पनीर की सब्जी को ऑर्डर करें और उसका बिल ₹10000 आ जाए तो तो आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। ऐसा ही कुछ हुआ एक यूट्यूब के साथ जब वह अंधेरी के एक रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचा और जब बिल आया तो उसे यह देखा नहीं गया और उसके तुरंत इस सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया अब वह अपने बिल की वजह से वायरल हो रहा है।

Advertisement

दाल और पनीर की सब्जी के वसूल लिए 10 हजार रुपये?

Advertisement

रेस्टोरेंट की नो-सर्विस-चार्ज पॉलिसी पर एक यूट्यूब क्रिएटर की पोस्ट एक डरावनी वजह से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, क्योंकि उन्होंने ऑनलाइन जो खाने का बिल पोस्ट किया, उसने सोशल मीडिया यूजर्स को चौंका दिया। ईशान शर्मा ने एक्स पर एक रेस्टोरेंट की रसीद की तस्वीर शेयर की, जिसमें रेस्टोरेंट ने सर्विस चार्ज को शामिल नहीं किया है लेकिन इस रेस्टोरेंट में जिस चीज का सबसे ज्यादा ध्यान अपनी और खींच वह है दाल और पनीर के लिए वसूले जाने वाले ₹10000 अंधेरी के इस रेस्टोरेंट में सोशल मीडिया यूजर्स के बीच में तो बहस छेड़ दी, जिसके बाद तरह-तरह की चर्चा और खाने पीने की कीमतों को लेकर बहस होने लगी।

Advertisement

5 चीजें की थी ऑर्डर

आपको बता दें कि खाने में पांच चीजें शामिल थीं - पनीर खुरचन, दाल भुखरा, पनीर मखनी के साथ खस्ता रोटी और पुदीना परांठा - जिसकी कीमत बहुत ज्यादा थी, शर्मा ने कुल कीमत के नीचे छपे "कोई सेवा शुल्क नहीं" नोट को हाईलाइट किया। शर्मा ने अपनी पोस्ट में लिखा, "रेस्तरां, ध्यान दें!" इसके अलावा ईशान ने रेस्टोरेंट के मेन्यू की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की जिसमें खाने कीमतें आसमान छू रही थीं।

https://twitter.com/Ishansharma7390/status/1868204556167053599

इतने में हमारे यहां एमए होता है, बोले यूजर्स

पोस्ट को शेयर करने के बाद से लेकर अब तक 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं 7 हजार से ज्यादा बार पोस्ट को लाइक भी किया गया है। बिल की तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा…जितने पैसे आपने पनीर मखनी के दिए हैं उतने में दरभंगा में एमए हो जाती है। एक और यूजर ने लिखा…पनीर में ऐसा क्या डाला हुआ था। तो वहीं एक और यूजर ने लिखा….आईटीसी में खाकर तुम बिल को रो रहे हो तो ना समझ हो तुम।

Advertisement
Tags :
TrendingViral news
Advertisement
Next Article