हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
प्यारे पापा मैं सिर्फ जिंदा लाश बन गई हूं  लड़की का सुसाइड नोट पढ़कर रो देंगे आप भी

प्यारे पापा मैं सिर्फ जिंदा लाश बन गई हूं, लड़की का सुसाइड नोट पढ़कर रो देंगे आप भी

11:23 AM Dec 17, 2024 IST | uttranews desk
Advertisement
Advertisement

प्यारे पापा! मैं जिंदा लाश बन गई हूं.., यह शब्द है बिहार के सहरसा जिले में रहने वाली प्रिया के है। नवहट्टा प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर का प्रिया पत्र लिखकर घर से गायब हो गई।
मामले में स्थानीय थाने में लड़की के पिता नीरज कुमार गुप्ता के आवेदन पर आठ नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी बेटी प्रिया राज की शादी सहरसा जिला मुख्यालय के महावीर चौक निवासी चंदन गुप्ता के पुत्र शिवम गुप्ता के साथ तय हुई थी। दोनों पक्षों के रिश्तेदारों द्वारा लड़का-लड़की देखने के बाद 15 लाख रुपये में शादी पर आपसी सहमति बनी थी। जिसके बाद दुल्हे ने शादी से मना कर दिया।
एफआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की रस्म की तिथि तय हुई। सात लाख रुपये अंगूठी, खाना, कपड़े और आभूषण पर खर्च हुए, लेकिन इसके बाद जब हम शादी की तारीख तय करने के लिए लड़के के पिता चंदन गुप्ता के पास गए तो वे आजकल बोलकर टालते रहे। इसके बाद पंचायत भी हुई। इसमें लड़के के पिता चंदन गुप्ता ने शादी के लिए समय लिया, लेकिन फिर मना कर दिया। उसके बाद शिवम गुप्ता, पूजा गुप्ता, सिमरन गुप्ता ने अपने मोबाइल से लड़की को गलत मैसेज भेजा और शादी से इनकार कर दिया। इससे उनकी बेटी मानसिक रूप से परेशान हो गई।

Advertisement
Advertisement

चिंता के कारण मेरी तबीयत भी खराब रहने लगी। इस तरह की घटना और उन लोगों द्वारा की जा रही प्रताड़ना और शोषण से परेशान मेरी बेटी ने पत्र लिखकर 13 दिसंबर की रात में बिना कुछ बताए घर से निकल गई। हम खोज रहे हैं। पता नहीं चल पा रहा है। संभव है कि इन लोगों की ऐसी गलतियों से तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली हो।

Advertisement

पुलिस द्वारा बरामद किए गए पत्र में लापता लड़की प्रिया राज ने अपने पिता के प्रति प्यार जताया है और अपनी छोटी बहनों द्वारा उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखने का जिक्र किया है। उसने अपनी मौत के लिए अपने होने वाले पति शिवम व उसके परिवार को जिम्मेदार ठहराया है। पत्र में साफ लिखा है कि जब से उसकी शादी टूटी है, वह काफी डिप्रेशन में रह रही है। हर पल उसके दिमाग में कुछ न कुछ चलता रहता है। मैं इतना सोचने लगी हूं कि कभी-कभी तो मुझे यह भी पता नहीं चलता कि मैं जिंदा भी हूं या नहीं। जब से मेरी शादी टूटी है, मेरे पिता की तबीयत भी दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। मैं यह सब बर्दाश्त नहीं कर पा रही हूं। इसलिए मैं आत्महत्या करने जा रही हूं। लड़की ने शादी में दिए गए तिलक व सगाई में खर्च हुए 15 लाख रुपये का भी जिक्र किया है। उसने अपने पिता से यह भी गुहार लगाई है कि छोटी रानी व मुस्कान को इतना सक्षम बना दें कि उन्हें कभी यह दिन न देखना पड़े।

Advertisement

Advertisement
×