हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
dehradun car accident  देहरादून एक्सीडेंट में ड्राइवर के करीब पहुंची पुलिस  जल्द हो सकती है गिरफ्तारी  घायल सिद्धेश की हालत में भी सुधार

Dehradun Car Accident: देहरादून एक्सीडेंट में ड्राइवर के करीब पहुंची पुलिस, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी, घायल सिद्धेश की हालत में भी सुधार

12:57 PM Nov 22, 2024 IST | editor1
Advertisement

देहरादून ओएनजीसी चौक पर ट्रक और इनोवा की टक्कर से 6 युवाओं की बेहद दर्दनाक मौत हो गई थी। अब इस मामले में आरोपी कंटेनर ड्राइवर को पुलिस जल्द गिरफ्तार कर सकती है। उसकी पहचान मेरठ के अभिषेक चौधरी के तौर पर हुई है। इसी बीच हादसे में घायल सिद्धेश की हालत में भी पहले से सुधार हुआ है।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

हालांकि वह अभी भी बोल नहीं पा रहा है लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि उसकी हालत खतरे से बाहर है। बताया जा रहा है कि कंटेनर (एचआर 55जे 4348) गुड़गांव के पटेल नगर में यूआरसी लॉजेस्टिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा आपसी एग्रीमेंट के आधार पर सहारनपुर निवासी नरेश गौतम को बेचा गया था, जिसे पंजीकृत नहीं करवाया था। नरेश ने एक ड्रिल मशीन कंटेनर के जरिए देहरादून भेजी थी।

Advertisement

Advertisement

उस रात कंटेनर पर मेरठ निवासी अभिषेक चौधरी कंटेनर का ड्राइवर था। हालांकि उसके साथ एक अन्य शख्स भी था। पुलिस जल्दी अभिषेक को गिरफ्तार करने के बारे में बात कह रही है जिससे आगे पता चलेगा कि उसके साथ दूसरा शख्स कौन था। यह हादसा किस तरह हुआ ,उनके पास कंटेनर के चालन से संबंधित सभी दस्तावेज थे या नहीं इन सभी सवालों के जवाब पूछे जाएंगे।

Advertisement