देहरादून ओएनजीसी चौक पर ट्रक और इनोवा की टक्कर से 6 युवाओं की बेहद दर्दनाक मौत हो गई थी। अब इस मामले में आरोपी कंटेनर ड्राइवर को पुलिस जल्द गिरफ्तार कर सकती है। उसकी पहचान मेरठ के अभिषेक चौधरी के तौर पर हुई है। इसी बीच हादसे में घायल सिद्धेश की हालत में भी पहले से सुधार हुआ है।हालांकि वह अभी भी बोल नहीं पा रहा है लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि उसकी हालत खतरे से बाहर है। बताया जा रहा है कि कंटेनर (एचआर 55जे 4348) गुड़गांव के पटेल नगर में यूआरसी लॉजेस्टिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा आपसी एग्रीमेंट के आधार पर सहारनपुर निवासी नरेश गौतम को बेचा गया था, जिसे पंजीकृत नहीं करवाया था। नरेश ने एक ड्रिल मशीन कंटेनर के जरिए देहरादून भेजी थी।उस रात कंटेनर पर मेरठ निवासी अभिषेक चौधरी कंटेनर का ड्राइवर था। हालांकि उसके साथ एक अन्य शख्स भी था। पुलिस जल्दी अभिषेक को गिरफ्तार करने के बारे में बात कह रही है जिससे आगे पता चलेगा कि उसके साथ दूसरा शख्स कौन था। यह हादसा किस तरह हुआ ,उनके पास कंटेनर के चालन से संबंधित सभी दस्तावेज थे या नहीं इन सभी सवालों के जवाब पूछे जाएंगे।