देहरादून: विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिव्यांग कर्मचारी खिलाड़ी एवं स्वरोजगार में रत दिव्यांग व्यक्तियों तथा सेवा प्रदाता संस्थाओं को सम्मानित किया गया।और वरिष्ठ सर्विस एथलीट ललित चन्द्र जोशी को उत्कृष्ट दिव्यांग खिलाड़ी का पुरस्कार प्रदान किया गया।सभी 88 दिव्यांग व्यक्तियों को एक प्रशस्ति पत्र एक मान पत्र एवं 8000 की धनराशि उपहार स्वरूप दी गई।इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक खजान दास रायपुर क्षेत्र के विधायक उमेश शर्मा काऊ सहित निदेशक समाज कल्याण प्रकाश चंद्र, सचिव समाज कल्याण नीरज खैरवाल, सहित समाज कल्याण विभाग के अनेक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।