देहरादून IT रेड: कांग्रेस नेता पर 80 करोड़ के गहने छिपाने का आरोप
देहरादून IT रेड: कांग्रेस नेता पर 80 करोड़ के गहने छिपाने का आरोप
देहरादून में आयकर विभाग के छापे में कांग्रेस नेता पर 80 करोड़ के गहने पड़ोसी की छत पर फेंकने का सनसनीखेज आरोप। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से क्या है कनेक्शन? पूरी खबर पढ़ें।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आयकर विभाग (IT) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कांग्रेस नेता राजीव जैन के घर पर छापा मारा। इस छापेमारी के दौरान जैन पर 80 करोड़ रुपये के गहने बैग में भरकर पड़ोसी की छत पर फेंकने का आरोप लगा है। यह घटना देहरादून की चमन विहार कॉलोनी की है।
जैन पर आय से अधिक संपत्ति और कर चोरी का आरोप है। आयकर अधिकारियों ने तड़के 4 बजे 18 गाड़ियों के काफिले के साथ जैन के घर पर धावा बोला। उस समय घर के सभी लोग सो रहे थे। यह खबर तेजी से फैलते ही इलाके में सनसनी मच गई।
राजीव जैन और हरीश रावत का कनेक्शन
राजीव जैन उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी माने जाते हैं। उन्होंने रावत सरकार में मीडिया समन्वयक के रूप में भी काम किया था। इस कनेक्शन के कारण इस मामले ने और भी तूल पकड़ लिया है।
आगे की जाँच
आयकर विभाग मामले की गहनता से जाँच कर रहा है। इस छापेमारी से राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है. देखना होगा कि आगे की जाँच में क्या निकलकर आता है।