For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
dehradun news   चतुर्थ सचिवालय अतंर विभागीय एखलेटिक्स चैंपियनशिप  दूसरी बार भी चल वैजयंती ट्रॉफी माध्यमिक शिक्षा विभाग के नाम

Dehradun News:: चतुर्थ सचिवालय अतंर विभागीय एखलेटिक्स चैंपियनशिप: दूसरी बार भी चल वैजयंती ट्रॉफी माध्यमिक शिक्षा विभाग के नाम

08:41 PM Mar 30, 2025 IST | editor1
Advertisement job
Advertisement vivekanandssm

अल्मोड़ा:: सचिवालय एथलेटिक्स एवं फिटनेस क्लब के तत्वावधान में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर के एथलीट फील्ड में चतुर्थ सचिवालय अंतर विभागीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया।
जिसमें 15 सरकारी विभागों के लगभग 130 पुरुष एवं महिला अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा द्वारा इसमें प्रतिभा किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अपर सचिव खेल, उत्तराखंड शासन अतर सिंह उपस्थित थे।
खेलों का समापन अवसर पर मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक सचिवालय शाखा के मुख्य प्रबंधक आरती थपलियाल द्वारा समापन किया गया।
चतुर्थ अंतर विभागीय एथलेटिक्स मीट में चल बैजयंती चैंपियन ट्रॉफी माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तराखंड द्वारा सबसे अधिक स्वर्ण पदक प्राप्त कर अपने नाम की।
इस प्रतियोगिता में सचिवालय एथलेटिक्स क्लब के अध्यक्ष ललित चंद्र जोशी उपाध्यक्ष रीता कौल ,महासचिव राजेंद्र प्रसाद जोशी कोषाध्यक्ष दिनेश सिंह घीगा सलाहकार जीवन सिंह बिष्ट, प्रमिला टम्टा , निधि , चंद्रशेखर, सुभाष लोहनी, गोदावरी रावत सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Tags :