हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
देहरादून सड़क हादसा   पुलिस ने कंटेनर चालक को किया गिरफ्तार

देहरादून सड़क हादसा : पुलिस ने कंटेनर चालक को किया गिरफ्तार

03:43 PM Nov 23, 2024 IST | editor1
Advertisement

कौलागढ़ जाते हुए मैं चौराहा लगभग पार कर चुका था…। तभी कंटेनर में जोर का झटका लगा…और मैं गाड़ी स्टार्ट छोड़ नीचे उतर गया। पीछे देखा तो लाशें बिखरी हुई थीं…। इनोवा का एक हिस्सा मेरी गाड़ी से चिपका हुआ था….। दूर पेड़ के पास इन्नोवा बिल्कुल खत्म पड़ी थी।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

बड़ी गाड़ी मेरी थी मैं ही फसूंगा यह सोचकर घबरा गया था साहब… और नंबर प्लेट उखाड़कर वहां से भाग गया। देहरादून हादसे में फरार कंटेनर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हादसे के बाद के इस वाकये को चालक ने पुलिस के सामने बताया। फिलहाल पुलिस उससे और भी पूछताछ कर रही है।

Advertisement

Advertisement

उस रात घटनास्थल पर मौजूद कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने चालक को एफआरआई की ओर भागते हुए भी देखा था। ऐसे में पुलिस उसकी मैन्युअली तलाश कर रही थी। चालक का नाम पता मिलने पर उसके घर दबिश दी गई लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। नंबर बंद था जिसकी वजह से लोकेशन का भी पता नहीं चल पा रहा था।

ऐसे में पुलिस ने आखिरकार चालक रामकुमार को सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया। चालक ने पकड़े जाने के बाद सारी कहानी पुलिस को बता दी। आमतौर पर जिस तरह से हादसों में कार्रवाई होती है उसे सोचकर ही चालक बेहद घबरा गया था। कंटेनर के पीछे का दृश्य हर किसी को विचलित कर देने वाला था। ऐसे में उसकी घबराहट भी लाजिमी है। उसने पुलिस को सूचना नहीं दी और नंबर प्लेट लेकर भागा यानी साक्ष्य छुपाना फिलहाल यही उसकी दो गलतियां नजर आ रही हैं। इन्हीं की पुलिस पड़ताल कर रही है।

Advertisement