Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
नगर पालिका परिषद मसूरी की तरफ से आयोजित उद्घाटन समारोह में अब कंपनी गार्डन का नाम बदलकर अटल उद्यान पार्क रख दिया गया है। पार्क का उद्घाटन मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और प्रिंस चंद्र अग्रवाल ने किया।
उद्घाटन कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई का राज्य निर्माण में अहम भूमिका रही है। उनका मसूरी के साथ विशेष लगाव भी था जिस कारण वह अक्सर मसूरी आया जाया करते थे। पार्क का नाम अटल जी के नाम होने से यह दिन इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित हो गया है।
उन्होंने कहा कि 1850 में जब नगर पालिका मसूरी की स्थापना की गई तब से मसूरी की ख्याति विश्व में रही है। इसी क्रम में कंपनी गार्डन देश-विदेश में पर्यटकों के लिए हमेशा से आकर्षण का केंद्र भी रहा है। यह पार्क अभी तक कंपनी शब्द के कारण अंग्रेजी भाषा का बोध कर रहा था लेकिन अब अटल बिहारी वाजपेई जी के नाम से इसे जाना जाएगा।
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मसूरी वीडियो को पार्क के नए नामकरण की बधाई भी दी और कहा कि प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के उत्तराखंड को अलग राज्य बनाने में जो भूमिका निभाई वह हमेशा याद रहेगी। अटल बिहारी वाजपेई के कारण उत्तराखंड राज्य का सपना आज साकार हुआ है।
आज हम अलग राज्य में रह रहे हैं और अंग्रेजों के जमाने में रखा गया इसका नाम कंपनी गार्डन बदल कर अटल उद्यान कर दिया गया है। यहां बहुत जल्द अटल बिहारी वाजपेई की मूर्ति भी स्थापित की जाएगी। इस अवसर पर मोहन पेटवाल, सतीश ढौंडियाल, रूप सिंह कठेत, रजत अग्रवाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।