हर जरूरी खबर

For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
देहरादून की पायल ने जीता  मार्वलस मिसेज इंडिया  का सेमीफाइनल

देहरादून की पायल ने जीता 'मार्वलस मिसेज इंडिया' का सेमीफाइनल

10:06 PM Nov 17, 2024 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement

देहरादून की रहने वाली पायल कुकरेती जोशी ने उदयपुर में हुए 'मार्वलस मिसेज इंडिया' कॉन्टेस्ट के सेमीफाइनल में जगह बनाकर अपने शहर का नाम रोशन किया है। पहाड़ों की इस बेटी ने अपनी खूबसूरती और प्रतिभा से सबको अपना दीवाना बना लिया। बचपन से ही मॉडलिंग का शौक रखने वाली पायल ने कई चुनौतियों का सामना करते हुए अपने सपने को साकार किया है। उनका मानना है, "पंखों से कुछ नहीं होता, हौंसलों से उड़ान होती है।"

Advertisement
Advertisement


कई भूमिकाओं में निभा चुकी हैं दम
पायल एक एजुकेटर और पब्लिक रिलेशन ऑफिसर भी रह चुकी हैं। इससे पहले वो आर्मी मे-क्वीन का खिताब भी जीत चुकी हैं। 13 अक्टूबर को उदयपुर में आयोजित इस प्रतियोगिता में अपनी सफलता का श्रेय वो अपने पति लेफ्टिनेंट कर्नल हिमांशु जोशी, परिवार और दोस्तों को देती हैं। पायल कहती हैं कि उनके पति उनके लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं और हमेशा उनका साथ देते हैं।

Advertisement


मशहूर हस्तियों से मिली ट्रेनिंग
सेमीफाइनलिस्ट बनने के बाद पायल को पहली मिसेज इंडिया डॉ. अदिति गोवारीकर से पर्सनल ट्रेनिंग और सुपर मॉडल मियोनिका चटर्जी से रैंप वॉक की ट्रेनिंग मिली। फिल्म अभिनेत्री नीलम और उदयपुर की रानी की मौजूदगी में उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस प्रतियोगिता के बाद उन्हें मॉडलिंग के कई ऑफर मिल रहे हैं।

Advertisement

Advertisement

Advertisement
×