देहरादून की पायल ने जीता 'मार्वलस मिसेज इंडिया' का सेमीफाइनल
देहरादून की रहने वाली पायल कुकरेती जोशी ने उदयपुर में हुए 'मार्वलस मिसेज इंडिया' कॉन्टेस्ट के सेमीफाइनल में जगह बनाकर अपने शहर का नाम रोशन किया है। पहाड़ों की इस बेटी ने अपनी खूबसूरती और प्रतिभा से सबको अपना दीवाना बना लिया। बचपन से ही मॉडलिंग का शौक रखने वाली पायल ने कई चुनौतियों का सामना करते हुए अपने सपने को साकार किया है। उनका मानना है, "पंखों से कुछ नहीं होता, हौंसलों से उड़ान होती है।"
कई भूमिकाओं में निभा चुकी हैं दम
पायल एक एजुकेटर और पब्लिक रिलेशन ऑफिसर भी रह चुकी हैं। इससे पहले वो आर्मी मे-क्वीन का खिताब भी जीत चुकी हैं। 13 अक्टूबर को उदयपुर में आयोजित इस प्रतियोगिता में अपनी सफलता का श्रेय वो अपने पति लेफ्टिनेंट कर्नल हिमांशु जोशी, परिवार और दोस्तों को देती हैं। पायल कहती हैं कि उनके पति उनके लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं और हमेशा उनका साथ देते हैं।
मशहूर हस्तियों से मिली ट्रेनिंग
सेमीफाइनलिस्ट बनने के बाद पायल को पहली मिसेज इंडिया डॉ. अदिति गोवारीकर से पर्सनल ट्रेनिंग और सुपर मॉडल मियोनिका चटर्जी से रैंप वॉक की ट्रेनिंग मिली। फिल्म अभिनेत्री नीलम और उदयपुर की रानी की मौजूदगी में उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस प्रतियोगिता के बाद उन्हें मॉडलिंग के कई ऑफर मिल रहे हैं।