दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे: अब ढाई घंटे में सफ़र
12:05 AM Dec 20, 2024 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 दिसंबर को दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के पहले चरण का उद्घाटन किया। इससे दिल्ली से देहरादून का सफ़र अब लगभग ढाई घंटे में पूरा किया जा सकेगा, जो पहले 6-7 घंटे लगते थे।
Advertisement
एक्सप्रेस वे की मुख्य बातें:
Advertisement
- लंबाई: लगभग 210 किलोमीटर
- लागत: लगभग 13,000 करोड़ रुपये
- चार चरणों में निर्माण: पहले चरण (36.6 किलोमीटर) का उद्घाटन हो चुका है।
- अक्षरधाम से शुरुआत: एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से शुरू होकर ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा।
- यूपी के लिए एंट्री पॉइंट: मंडोला के पास
आगे के चरण:
Advertisement
- दूसरा चरण: ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से सहारनपुर बाईपास (118 किलोमीटर)
- तीसरा चरण: सहारनपुर बाईपास से गणेशपुर (41.8 किलोमीटर)
- चौथा चरण: गणेशपुर से आशा रोड़ी चौक, देहरादून (लगभग 19-20 किलोमीटर)
शेष तीन चरणों का काम जल्द पूरा होने की बात कही जा रही है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement