For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
दिल्ली द्वारका अग्निकांड ने छीना पूरा परिवार  बचने के लिए बालकनी से लगाई छलांग पर जिंदगी ने छोड़ दिया साथ

दिल्ली द्वारका अग्निकांड ने छीना पूरा परिवार, बचने के लिए बालकनी से लगाई छलांग पर जिंदगी ने छोड़ दिया साथ

12:23 PM Jun 11, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement
Advertisement

दिल्ली के द्वारका सेक्टर 13 में स्थित सबद अपार्टमेंट में आग लगने की घटना सामने आ रही है। अपार्टमेंट के सातवें मंजिल पर अचानक आग लग गई जिससे पूरी आसमान धुआं धुआं हो गया।

Advertisement

इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई और आग की लपटे भी काफी तेज हो गई। इस हादसे में अपनी जान बचाने के लिए बालकनी से कूदे तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जिसमें 10 साल के दो बच्चे और उनके पिता शामिल है फिलहाल मौके पर आठ दमकल गाड़ियां आग बुझाने पहुंची थी।

Advertisement


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, द्वारका सेक्टर 13 में स्थित सबद अपार्टमेंट में भयानक आग लग गई। इस दौरान अपार्टमेंट में कई लोगों के फंसे हुए थे। लोग खुद को बचाने के लिए बालकनी पर आ गए, लेकिन आग बढ़ती ही जा रही थी।

खुद को आग से बचाने के लिए दो बच्चे (एक लड़का और एक लड़की, दोनों की उम्र 10 साल) बालकनी से कूद गए। इसके बाद बच्चों के पिता यश यादव (35) ने भी जान बचाने के लिए बालकनी से छलांग लगा दी। इसके बाद तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

Advertisement


सबद अपार्टमेंट के साथ में मंदिर पर आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल गाड़ियां पहुंच गई और आग बुझाने में लगी रही। हालांकि आग लगने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है।

Advertisement
Tags :