For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
delhi elections 2025  cti ने किया ऐलान अपनी स्याही वाली उंगली दिखाओ और शॉपिंग  रेस्टोरेंट  सैलून में पाओ 50  तक के छूट

Delhi elections 2025: CTI ने किया ऐलान अपनी स्याही वाली उंगली दिखाओ और शॉपिंग, रेस्टोरेंट, सैलून में पाओ 50% तक के छूट

03:33 PM Feb 05, 2025 IST | editor1
Advertisement

दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले चेंबर ऑफ ट्रेड्स एंड इंडस्ट्रीज (CTI) ने ऐलान किया है कि मतदान करने वाले सभी लोगों को सैलून और ब्यूटी पार्लर में 20 से 50% तक की छूट मिलेगी। इसके अलावा , रेस्तरां, होटल, मॉल, कॉफी शॉप और ढाबों सहित कई व्यवसाय भी मतदाताओं को 10 से 50 प्रतिशत तक की छूट प्रदान करेंगे।

Advertisement

Advertisement

6 फरवरी को मिलेगा छूट का लाभ

Advertisement

CTI ने अपने आधिकारिक बयान के अनुसार लगभग 500 सालों और ब्यूटी पार्लर मतदान के अगले दिन 6 फरवरी को भी ये विशेष छूट देंगे।

Advertisement

CTI के अध्यक्ष बृजेश गोयल ने कहा

गोयल ने कहा, ''यह पहल पांच फरवरी को अधिक लोगों को अपना वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करेगी और मतदान प्रतिशत बढ़ेगा.''उन्होंने कहा कि सीटीआई से जुड़े 500 से अधिक सैलून मालिक और मेकअप कलाकार इस पहल में शामिल हुए हैं।

उन्होंने कहा, ''जो मतदाता 6 फरवरी को 'फेशियल, शेव, हेयरकट, मसाज और डी-टैन ट्रीटमेंट' जैसी सौंदर्य सेवाओं का लाभ उठाते हैं, उन्हें 20 से 50 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलेगी. यह ऑफर उन पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए खुला है, जो वोट डालने के सबूत के तौर पर अपनी उंगली पर लगी वोटिंग स्याही दिखाते हैं।''

कैसे मिलेगा ऑफर का फायदा?

इस अभियान में CTI से जुड़े 500 से अधिक सैलून मालिक और मेकअप आर्टिस्ट हिस्सा ले रहे हैं। अगर कोई व्यक्ति 6 फरवरी को फेशियल शेव, हेयरकट, मसाज या डी-टैन ट्रीटमेंट जैसी सेवाएं लेता है, तो उसे 20 से 50 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। इस छठ का लाभ उठाने के लिए ग्राहक को अपनी स्याही लगी वोटिंग उंगली दिखानी होगी। यह ऑफर पुरुष और महिलाओं दोनों के लिए लागू होगा।

चुनाव और नतीजे

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा, जबकि चुनाव परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

Advertisement
×