हर जरूरी खबर

For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
उछासं की मांग   प्रदेश सरकार तत्काल कराए छात्र संघ चुनाव

उछासं की मांग : प्रदेश सरकार तत्काल कराए छात्र संघ चुनाव

04:42 PM Oct 25, 2024 IST | editor1
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Demand of USO: State government should immediately conduct student union elections.

Advertisement

अल्मोड़ा:: उत्तराखंड छात्र संगठन ने प्रदेश के विश्विद्यालयों, सरकारी कॉलेजों में इस सत्र में छात्र संघ के चुनाव न कराए जाने पर सरकार के इस फैसले की कटु आलोचना करते हुए सरकार से इसे वापिस लेकर छात्र संघ चुनाव कराने की मांग की है।

Advertisement


उछास की अल्मोड़ा संयोजक भावना पांडे ने कहा कि छात्र संघ चुनावों पर रोक लगाकर सरकार युवाशक्ति को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से बाहर करना चाहती है।

Advertisement


भावना पांडे ने आज ज़ारी बयान में कहा कि प्रदेश सरकार ने उच्च न्यायालय में जानबूझकर गलत बयानी की और अब उच्च न्यायालय की आड़ में छात्र, युवाओं को गुमराह करने की कोशिश कर रही है।


उछास नेत्री ने कहा कि छात्र संघ चुनावों पर रोक लगाने से विद्यार्थियों में भारी आक्रोश है जिसके चलते कॉलेजों में आंदोलन शुरू हो गए हैं।

उन्होंने प्रदेश सरकार से तत्काल छात्र संघ चुनाव कराने की मांग की और कहा कि उत्तराखंड के निर्माण में उत्तराखंड के छात्र, युवा नेतृत्व की जबरदस्त भूमिका रही है और इस राज्य को भ्रष्ट व बेईमान सरकारों से मुक्त करने और राज्य की अवधारणा को साकार करने के लिए युवा नेतृत्व को आगे आना होगा।

Advertisement
×