For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अल्मोड़ा के प्रवेश द्वार करबला में मदिरा की दुकान को हटाने की मांग को लेकर पार्षदों ने ​डीएम को सौंपा ज्ञापन

अल्मोड़ा के प्रवेश द्वार करबला में मदिरा की दुकान को हटाने की मांग को लेकर पार्षदों ने ​डीएम को सौंपा ज्ञापन

03:28 PM Mar 20, 2025 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement job
Advertisement vivekanandssm

अल्मोड़ा-अल्मोड़ा के प्रवेश द्वार करबला पर स्वामी विवेकानंद द्वार के आगे स्थित मदिरा की उप दुकान को स्थानांतरित करने की मांग को लेकर पार्षदों के एक शिष्टमंडल ने आज जिलाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।

Advertisement

Advertisement

⚖️ सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा का आह्वान
इस अवसर पर पार्षदों ने कहा कि अल्मोड़ा एक सांस्कृतिक नगरी है। ऐसे में नगर के प्रवेश द्वार पर स्थित स्वामी विवेकानंद द्वार के आगे मदिरा की उप दुकान का होना शहर की संस्कृति और पौराणिकता पर एक काला धब्बा है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा शहर की ऐतिहासिकता को देखते हुए यह आवश्यक है कि इस मदिरा की उप दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए।

Advertisement

🌍 स्वामी विवेकानंद की ऐतिहासिक यात्रा का सम्मान
ज्ञापन में कहा गया कि स्वामी विवेकानंद की अल्मोड़ा यात्रा भारतीय इतिहास में महत्वपूर्ण घटना मानी जाती है। कहा जाता है कि नगरवासी उन्हें घोड़े पर सवार कर बद्रीशाह के घर तक लाए थे और उनका पहला भाषण रघुनाथ मंदिर की सीढ़ियों पर हुआ था। स्वामी विवेकानंद ने देशभर में आत्म जागरण, आत्मनिर्भरता और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया था। उनकी अल्मोड़ा यात्रा भी इसी उद्देश्य का हिस्सा थी।

Advertisement

🚫 मदिरा की दुकान पर विरोध
पार्षदों ने कहा कि स्वामी विवेकानंद द्वार के समक्ष एक विदेशी मदिरा की दुकान इस ऐतिहासिक महत्व को ठेस पहुंचा रही है। उन्होंने मांग की कि इस मदिरा की दुकान को स्थानांतरित कर सांस्कृतिक नगरी के अस्तित्व को बचाने की दिशा में कदम उठाया जाए।

🤝 शिष्टमंडल में शामिल पार्षद
ज्ञापन सौंपने वालों में पार्षद वैभव पांडेय, अनूप भारती, विकास कुमार, मधु बिष्ट, चंचल दुर्गापाल, भूपेंद्र जोशी, हेम तिवारी, गुंजन सिंह चम्याल, प्रदीप कुमार, दीपक कुमार, रोहित कार्की और इंतखाब क़ुरैशी आदि पार्षद मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
×