अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

लगातार पैर पसार रहा डेंगू, सीएमओ ने दिए निर्देश, ऐसे करें बचाव

01:44 PM Sep 27, 2024 IST | editor1
Advertisement

इन दिनों मौसम बदलाव के साथ अस्पतालों में संक्रमण और बुखार, वायरल संबंधी मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। वही स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन मच्छर जनित रोगों से निपटने के लिए लगातार अभियान चला रहा है। जिसके बाद भी मरीजों की संख्या में कमी नहीं हो रही है।

Advertisement

Advertisement

वहीं नैनीताल जिले में पिछले तीन महीनों के अंदर डेंगू के 25 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। डेंगू के लगातार बढ़ते मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है। सवास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को निर्देश जारी करते हुए डेंगू पॉजिटिव मरीजों के उचित इलाज करने के निर्देश जारी किए हैं।

Advertisement

Advertisement

इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने जिले के अलग-अलग अस्पतालों में डेंगू मरीजों के लिए 170 बेड आरक्षित किए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल एचसी पंत ने बताया कि जनपद में 11 जुलाई से अभी तक 25 डेंगू पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। जिसमें 20 मरीज दूसरे राज्यों से नैनीताल जनपद पहुंचे थे।


जबकि पांच स्थानीय मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं। बताया कि डेंगू के बढ़ते मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर रखा गया है। इसके साथ ही सुशीला तिवारी और सोबन सिंह जीना अस्पताल में अतिरिक्त डेंगू व मलेरिया वार्ड बनाया गया है।

साथ ही प्राइवेट अस्पतालों में भी डेंगू वार्ड बनाए गए हैं। कहा इससे बचाव के लिए घर जाकर लोगों की रूटीन चेकअप किया जा रहा है। साथ ही लार्वा टेस्ट के अलावा मच्छर जनित स्थान पर कीटनाशक दवाइयां छिड़काव कर मच्छर के लार्वा को नष्ट करने का कार्य किया जा रहा है।

डेंगू से इस तरह करें : बचाव अगर डेंगू के मच्छरों को अपने घरों से दूर रखना चाहते हैं तो आपको अपने घरों के आस पास साफ सफाई रखनी होगी. घरों के पास पानी बिल्कुल भी जमा न होने दें। कूलर, गमलों, बाल्टी आदि से पानी निकालते रहें।

इसके अलावा खाली पड़े बर्तनों या टायरों में पानी जमा न होने दें। अगर आप अपने आस पास सफाई रखते हैं तो मच्छर दूर रहते हैं। मच्छरों के डंक से बचने के लिए पूरे बाजू के कपड़े पहनने चाहिए। इसके अलावा सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article