देहरादून। उत्तराखंड में युवा छात्रों में उद्यमशीलता जगाने, स्टार्ट-अप के प्रति जागरूक करने और कौशल विकास के लिए प्रदेश के सभी 119 राजकीय महाविद्यालयों में देवभूमि उद्यमिता केंद्र स्थापित किए जाएंगे। योजना का उद्देश्य छात्रों में उद्यमशील गुणों की पहचान करने के बाद उनका विकास करना है।जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के राज्य विश्वविद्यालयों एवं राजकीय संस्थानों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत नवाचार एवं उद्यमशीलता का पारिस्थितिक तंत्र विकसित किया जाना है, जिसे देखते हुए देवभूमि उद्यमिता योजना लाई गई है। इसके तहत 90 प्राध्यापकों को उद्यमिता प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। राज्य उच्च शिक्षण संस्थाओं के 22 संकाय सदस्यों ने ईडीआईआई, अहमदाबाद में पांच नवम्बर से 10 नवंबर तक प्रशिक्षण लिया है।