For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
रामनगर में विकास कार्यों को मिला नया बल  गर्जिया मंदिर संरक्षण से लेकर बिजली आपूर्ति तक कई योजनाएं होंगी शुरू
Oplus_131072

रामनगर में विकास कार्यों को मिला नया बल, गर्जिया मंदिर संरक्षण से लेकर बिजली आपूर्ति तक कई योजनाएं होंगी शुरू

04:57 PM May 12, 2025 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

रामनगर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है जहां प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर के टीले की सुरक्षा को लेकर सरकार की ओर से हरी झंडी मिल गई है। सिंचाई विभाग और आईआईटी रुड़की की टीम ने मिलकर करीब ग्यारह करोड़ तिरानबे लाख की डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी थी। अब सरकार से मंजूरी भी मिल चुकी है। बरसात के बाद इस पर काम शुरू किया जाएगा।

Advertisement

हर साल लाखों लोग श्रद्धा के साथ गर्जिया मंदिर पहुंचते हैं लेकिन बीते कुछ सालों से लगातार बारिश और बाढ़ की वजह से मंदिर के नीचे का टीला कमजोर होता जा रहा था। हालात को देखते हुए पहले सिंचाई विभाग ने लोहे और कंक्रीट का घेरा बनाकर टीले को कुछ हद तक सुरक्षित किया था जिससे टीला अब तक टिका हुआ है।

Advertisement

बीते महीने सिंचाई विभाग और आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञों ने टीले को पूरी तरह सुरक्षित करने के लिए जो डीपीआर बनाई उसमें सत्तर मीटर लंबे टीले के चारों ओर सीढ़ीनुमा सीसी ब्लॉक बनाने की योजना शामिल है। इन ब्लॉकों को मजबूत बनाने के लिए पांच मीटर गहराई तक सीसी वॉल डाली जाएगी। इस प्रस्ताव को अब शासन की मंजूरी मिल चुकी है और जल्द ही बजट भी आने की उम्मीद है।

Advertisement

सिंचाई विभाग रामनगर के अधिशासी अभियंता अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि मंदिर में पूजा पाठ में कोई रुकावट न आए इसलिए काम को चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। पहले नदी की ओर से काम शुरू होगा फिर मंदिर के पिछले हिस्से में और आखिर में ब्लॉक निर्माण का काम पूरा किया जाएगा।

इधर रामनगर के कानिया क्षेत्र से भी विकास से जुड़ी एक अच्छी खबर आई है। यहां अब दस एमवीए का नया बिजलीघर बनाया जाएगा जिसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। गचोरपानी कानिया और ढेला जैसे गांवों को अब तक चिल्किया बिजलीघर से बिजली मिलती थी जिसकी क्षमता हाल ही में साढ़े बारह एमवीए तक बढ़ाई गई थी। लेकिन अब नया बिजलीघर बनने से चिल्किया का लोड भी कम होगा और आसपास के करीब बीस हजार परिवारों को अच्छी बिजली आपूर्ति मिल सकेगी। बिजलीघर में दो ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे जिससे कम वोल्टेज और तारों की परेशानी से लोगों को राहत मिलेगी। ऊर्जा निगम रामनगर के अधिशासी अभियंता गोविंद सिंह कार्की ने बताया कि टेंडर पूरा होते ही निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।

Advertisement

वहीं ढेला गांव में पुलिस प्रशासन ने एक और पहल की है। यहां पांच कमरों का वीवीआईपी गेस्ट हाउस बनाए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। रामनगर कोतवाली की चौकी वाली जमीन पर करीब दो हजार वर्ग मीटर क्षेत्र खाली पड़ा है जहां यह गेस्ट हाउस बनेगा। दो करोड़ की लागत से बनने वाला ये गेस्ट हाउस वीवीआईपी मेहमानों के रुकने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। रामनगर के सीओ सुमित पांडे ने जानकारी दी है कि प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है और मंजूरी मिलते ही काम शुरू होगा। रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि इस गेस्ट हाउस से पुलिस प्रशासन को भी सुविधा होगी।

इन तमाम योजनाओं को देखकर साफ है कि रामनगर में अब विकास की रफ्तार तेज होने वाली है।

Advertisement