For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
विश्वप्रसिद्ध देवीधुरा बग्वाल मेले का हुआ शुभारंभ

विश्वप्रसिद्ध देवीधुरा बग्वाल मेले का हुआ शुभारंभ

07:11 AM Aug 17, 2024 IST | editor1
Advertisement

चंपावत। पाषाण युद्ध के लिए विश्वप्रसिद्ध मां बाराही धाम देवीधुरा के बग्वाल मेले का शुक्रवार को शुभारंभ हो गया है। उत्तराखंड के चंपावत जिले के पाटी विकासखंड के देवीधुरा में आयोजित होने वाले इस 11 दिवसीय मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, ब्लॉक प्रमुख सुमनलता ने किया। इस दौरान स्थानीय महिलाओं, स्कूली बच्चों द्वारा पारम्परिक परिधानों में मंदिर प्रांगण तक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।

Advertisement jai-shree-college

जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में आए अतिथियों का संस्कृत महाविद्यालय देवीधूरा के छात्रों तथा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वास्तिक वचन कर स्वागत किया। वहीं इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन शुरू हो गया है। कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने कहा मां वाराही की असीम कृपा से ही हमें इस पावन मेले का शुभारंभ करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। प्रशासन मेले को और भव्य बनाने का प्रयास करेगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement