शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था पर कांग्रेस का प्रदर्शन, मंत्री धन सिंह रावत का पुतला फूंका
युवा नेत्री मोनिका महर के नेतृत्व में युवाओं ने समस्याएं हल न होने पर मंत्री को चेताया
पिथौरागढ़। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने युवा महिला नेत्री मोनिका ऋषेन्द्र महर के नेतृत्व बृहस्पतिवार को शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का पुतला दहन किया।
इस दौरान मोनिका महर ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री पिथौरागढ़ के 2 दिवसीय भ्रमण पर आए हैं, दूसरी ओर पिथौरागढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है। बेस अस्पताल मात्र एक बिल्डिंग है, वहां अभी भी मरीजों के इलाज की व्यवस्थाएं नहीं हुई हैं। जिला अस्पताल में इलाज के लिए लोगों की भारी भीड़ है, जबकि करोड़ों की लागत से बना बेस अस्पताल मात्र एक शो पीस बन गया है।
उन्होंने कहा कि धन सिंह शिक्षा मंत्री भी हैं, जिन्होंने छात्र संघ चुनाव रद्द कर युवाओं ओर विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। उनको जवाब देना होगा कि आखिर क्यों छात्र संघ चुनाव पर रोक लगाई गई है। कहा कि राजनीति की पहली सीढ़ी ही छात्र राजनीति है, जहां से आंदोलन जन्म लेते हैं और छात्र नेता, जन मुद्दों को उठाना तथा उनके लिए लड़ना जानते हैं।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अगर कैबिनेट मंत्री ने पिथौरागढ़ की स्वास्थ्य सेवाएं सही नहीं की तथा छात्र संघ चुनाव कराने को सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो अगली बार उनको पिथौरागढ़ में आने नहीं दिया जाएगा। प्रदर्शन में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निखिल ऐरी, कार्तिक खर्कवाल, अजय वल्दिया, सागर प्रसाद, आयुष कुमार, विक्की, जतिन वल्दिया ,पारस रस्युनी, अक्षय दांगी, नीरज जोशी, प्रवीन चन्याल, राकेश कुमार, विक्की अरोड़ा, अनिल सिंह, प्रदीप महर, आनंद धामी, नवीन ऐरी, अमित ऐरी, नितिन सागर, दीपक बेलाल, आदित्य कुमार, ऋषेन्द्र महर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।