हर जरूरी खबर

For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अल्मोड़ा के ध्रुव रावत yonex sunrise ऑल इंडिया सीनियर बैडमिंटन रेंकिंग में स्वर्ण पदक विजेता बने

अल्मोड़ा के ध्रुव रावत Yonex sunrise ऑल इंडिया सीनियर बैडमिंटन रेंकिंग में स्वर्ण पदक विजेता बने

07:53 PM Oct 19, 2024 IST | editor1
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Dhruv Rawat of Almora became gold medal winner in Yonex sunrise All India Senior Badminton Ranking

Advertisement

अल्मोड़ा:: अल्मोड़ा के ध्रुव रावत ने 12 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक लखनऊ में अयोजित योनेक्स सनराइजर्स डॉ अखिलेश दास मेमोरियल आल इंडिया सीनियर बैडमिंटन रेंकिंग टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखंड तथा अपने गृह जनपद अल्मोडा को गौरवान्वित किया है।

Advertisement

Advertisement

उन्होंने पंजाब की राधिका शर्मा के साथ जोड़ी बनाते हुए बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर क्वाटर फाइनल मैच में नं 1 जोड़ी नितिन कुमार (दिल्ली) और रिद्धि कौर थूल (हरियाणा)की जोड़ी को 21-16,22-20 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उन्होंने कर्नाटक के अशित सूर्या और अमुरथा पी की जोड़ी को 14-21,21-5,21-19 से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया और फाइनल मैच में उन्होंने अक्षित महाजन (हरियाणा) और अनाघा पाल (तेलंगाना) की जोड़ी को 21-6,23-21 से हराकर मिक्स डबल्स में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

वह वर्तमान में आसाम में राष्ट्रीय बैडमिंटन अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं और इससे पहले की पदक जीत चुके हैं और भारतीय टीम में जगह बना चुके हैं।


उनकी इस उपलब्धि पर उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार पूर्व पुलिस महानिदेशक अध्यक्षा डाक्टर अलकनंदा अशोक सचिव बी एस मनकोटी कोषाध्यक्ष राम अवतार,डी के सेन, सहित उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के सभी पदाधिकारियों सदस्यों और खिलाड़ियों तथा अल्मोड़ा बैडमिंटन संघ के सभी पदाधिकारियों सदस्यों और खिलाड़ियों ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

Advertisement
×