अल्मोड़ा में ग्राम प्रहरियों को दिया गया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण
Disaster management training given to village guards in Almora
अल्मोड़ा 23 जनवरी 2023- आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण अल्मोडा की ओर से विभिन्न तहसीलों व थानों में जोड़े गए ग्राम प्रहरियों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया।
जिला अधिकारी वंदना के दिशा निर्देशों पर संभावित आपदाओं से निपटने हेतु जनपद के विभिन्न तहसील एवं थानों में तैनात ग्राम प्रहरियों को आपदा खोज बचाव एवं प्राथमिक चिकित्सा का 7 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
जिसमें विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं के दौरान, जैसे भूकम्प, बाढ़, आग, भूस्खलन तथा अन्य प्रकार की आपदाओं से बचाव के सम्बन्ध प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षको द्वारा ब्लड कन्ट्रेलिंग, अग्निशमन, बाद से सुरक्षा, रोप क्लाईविंग, इमरजेन्सी मूवमेन्ट इम्प्रोवाइज स्ट्रेचर बनाने की जानकारी प्रतिभागियो को दी गयी।
प्रशिक्षण के समापन दौरान अपर जिला अधिकारी चन्द्र सिंह मर्तोलिया द्वारा भैसवाडा फार्म पहुंचकर प्रतिभागियों से 7 दिनों में किये गये प्रशिक्षण के बारे में पूछा गया तथा ग्राम प्रहरियों से भविष्य में किसी भी प्रकार की आपदा में पूर्ण मनोयोग से सहयोग प्रदान हेतु कहा गया तथा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल के नेतृत्व में संचालित किया। कार्यक्रम के दौरान आपदा प्रबन्धन विभाग के मास्टर ट्रेनर आलोक वर्मा, भुवन चन्द्र काण्डपाल तथा एसडीआरएफ टीम के हेड कॉन्सटेबल संतोष परिहार, हेड कॉन्सटेबल पंकज डंगवाल, कांस्टेबल रविन्द्र भारद्वाज मौजूद रहे।