अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

जिला सैनिक कल्याण परिषद की बैठक में पूर्व सैनिकों के मुद्दों पर चर्चा

09:26 PM Dec 20, 2024 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement

अल्मोड़ा, 20 दिसंबर 2024
जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण परिषद की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में पूर्व सैनिकों के विभिन्न मुद्दों के अलावा, शहीद स्मारकों, शहीदों के नाम पर मार्गों के नामकरण के प्रस्तावों आदि सुझावों एवं शिकायतों पर चर्चा की गई।

Advertisement

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला सैनिक कल्याण परिषद आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि सैनिक हमारे देश का गौरव हैं। हमें हमेशा अपने देश की सेना एवं सैनिकों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे जो पूर्व सैनिक हैं, वे भी उसी सम्मान के भागीदार हैं, क्योंकि वे अपने जीवन का एक बड़ा हिस्सा देश की सेवा में समर्पित कर चुके होते हैं। उनके जो भी प्रकरण या समस्याएं हैं, उनका निस्तारण सभी अधिकारियों को प्राथमिकता से करना है।

Advertisement

जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व सैनिक अपने अनुभव और अनुशासन के बल पर उद्यमी बनने की काबिलियत रखते हैं। उन्होंने सभी से कहा कि आप रोजगार लेने वाले की बजाय रोजगार देने वाले बनें। इसके लिए जिला प्रशासन स्तर से जो भी मदद अपेक्षित होगी, वह हरसंभव की जाएगी।

Advertisement

आपातकालीन परिस्थितियों में पूर्व सैनिकों का सहयोग लेने के सुझाव पर जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा प्रबंधन के माध्यम से प्रत्येक ब्लॉक में पूर्व सैनिकों एवं रेडक्रॉस टीम को प्रशिक्षित किए जाने पर कार्य किया जाएगा। इससे आपातकालीन स्थिति में रेस्क्यू आदि के लिए उनकी मदद ली जा सकेगी। उन्होंने जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को इस संबंध में रेडक्रॉस एवं पूर्व सैनिक संगठनों से समन्वय बनाने हेतु निर्देशित किया।

Advertisement

पूर्व सैनिकों ने यह सुझाव भी जिलाधिकारी के समक्ष रखा कि विभागीय टेंडर एवं कार्यों में पूर्व सैनिकों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए। इस पर जिलाधिकारी ने इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजने की बात कही।

बैठक में पूर्व सैनिकों द्वारा अपनी समस्याएं भी रखी गईं। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए।

बैठक में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विजय मनराल, मुख्य कोषाधिकारी पूजा नेगी, अपर पुलिस अधीक्षक हरवंश सिंह, नामित सदस्य शोभा जोशी समेत अन्य अधिकारी एवं पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

Advertisement
Tags :
आपदा प्रबंधनउद्यमी पूर्व सैनिकजिला सैनिक कल्याण परिषदजिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेयपूर्व सैनिकपूर्व सैनिक संगठनरेडक्रॉस टीमरोजगारविभागीय टेंडरशहीद स्मारकशहीदों के नामकरणसैनिक सम्मान
Advertisement
Next Article