हर जरूरी खबर

For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने दौलाघट‌ के दो इंटर कॉलेजों में लगाया विधिक जागरुकता शिविर

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने दौलाघट‌ के दो इंटर कॉलेजों में लगाया विधिक जागरुकता शिविर

08:49 PM Oct 15, 2024 IST | editor1
Advertisement
Advertisement
Advertisement

District Legal Services Authority organized legal awareness camp in two inter colleges of Daulaghat.

Advertisement

अल्मोड़ा: उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से इंटर कॉलेज दौलाघट व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दौलाघट में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।

Advertisement


प्राधिकरण की सचिव सुश्री शचि शर्मा ने उपस्थित विद्यार्थियों को नालसा (मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं) योजना, 2015 ,मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए सरकारी कल्याणकारी योजनाएं,ट्रांसजेंडर लोगों के लैंगिक न्याय अधिकार,आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में नागरिकों के अधिकार, मौलिक अधिकार व कर्तव्यों, नालसा टोल - फ्री हेल्पलाइन नंबर 15100, चाईल्ड हेल्पलाइन नंबर- १०९८,महिला सशक्तिकरण, महिलाओं के विशेष कानूनी अधिकार,नालसा (नशीली दवाओं के दुरूपयोग और नशीली दवाओं के खतरे से पीडितों और के लिए कानूनी सेवाएं) योजना 2015, नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव,साइबर क्राइम, साइबर हरस्समेंट,साइबर बुलिंग,निःशुल्क विधिक सहायता आदि के विषय में जागरूक किया गया एवं MANAS ( मादक पदार्थ निषेध असूचना केन्द्र) हेल्पलाइन नंबर 1933,ई- मेल : info.ncbmanas@gov.in और वेबसाइट:ncbmanas.gov.in भारत सरकार की पहली ट्रोल फ्री राष्ट्रीय मादक द्रव्य विरोधी हेल्पलाइन के विषय में बताया गया व Anti drug campaign व नालसा थीम सॉंग की विडियो भी उपस्थित विद्यार्थियों को दिखाई गईl शिविरों में विद्यालयों के अध्यापकगण,पैरा लीगल वालियंटर शोभा लोहनी, रमा खोलिया व हेमा खोलिया भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
×