For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अल्मोड़ा के लिए अनुमोदित हुई 74 75 करोड़ की जिला योजना

अल्मोड़ा के लिए अनुमोदित हुई 74.75 करोड़ की जिला योजना

04:28 PM May 21, 2025 IST | editor1
Advertisement

प्रभारी मंत्री डॉ.धन सिंह रावत की मौजूदगी में विधायक व प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद

अल्मोड़ा:: चालू वित्तीय वर्ष की जिला योजना संरचना के परिव्यय के लिए विकास भवन सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक जनपद प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

Advertisement

बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए रुपए 7475.70 लाख (74 करोड़ 75 लाख 70 हजार)के परिव्यय को अनुमोदित किया गया। इस परिव्यय में 5715.70 लाख रुपए सामान्य, 1737.30 लाख रुपए एससीएसपी तथा 22.70 लाख रुपए टीएसपी हेतु शामिल हैं।

Advertisement


बैठक में जिला योजना के अध्यक्ष समेत उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने विभागों को आवंटित धनराशि पर सहमति जताई। इस वित्तीय वर्ष में 1320.47 लाख(13.2047 करोड़) रुपए जल संस्थान के लिए, लोक निर्माण विभाग के लिए 1053.47 लाख रुपए , प्रांतीय रक्षक दल एवं युवा कल्याण विभाग के लिए 507.45 लाख रुपए, पर्यटन विभाग के लिए 450 लाख रुपए, चिकित्सा एवं स्वास्थ र 320 लाख, पेयजल निगम को 540 लाख, कृषि विभाग के लिए 320 लाख रुपए, 370 लाख रुपए शिक्षा विभाग के लिए, 386 लाख रुपए पशुपालन विभाग के लिए सहित अन्य विभागों के लिए धनराशि अनुमोदित की गई है।

Advertisement

जिस पर जनप्रतिनिधियों ने हर्ष व्यक्त किया साथ ही जनपद की जनसांख्यिकी एवं भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार जिला योजना का बजट बढ़ाने की बात कही गई।


बैठक की शुरुआत जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय द्वारा बैठक में उपस्थित प्रभारी मंत्री, डॉ धन सिंह रावत को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत करने से हुई। इसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी ने जिला योजना वर्ष 2025 -26 की विभागवार आवंटित की गई धनराशि का प्रस्तुतिकरण किया।

Advertisement

साथ ही उन्होंने जिला योजना से संबंधित विविध प्रावधानों पर प्रकाश डाला। बीते वित्तीय वर्ष में किए गए नवाचारों एवं कार्यों का भी प्रस्तुतीकरण दिया गया । बैठक में जनपद प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने सभी विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि जितने भी प्रस्ताव विभागों को प्राप्त हुए हैं, उन्हें जिला प्लान में शामिल करते हुए त्वरित एवं गुणवत्ता के साथ किया जाए।


उन्होंने निर्देश दिए कि विभाग समन्वय बनाकर कार्य करें एवं जिला योजना की धनराशि को जनपद के विकास के लिए ही खर्च किया जाए। उन्होंने कहा कि जिला योजना में सभी जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों को बजट के अनुसार लिया जाए।

किसी भी जनप्रतिनिधि के साथ भेदभाव न हो, इसका ध्यान रखा जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों द्वारा किए गए पत्राचार का जवाब जरूर दिया जाए।

जनप्रतिनिधियों के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के संबंध में उन्हें जरूर अवगत कराया जाए।
इस दौरान बैठक में उपस्थित विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की विभिन्न समस्याओं को भी बैठक में रखा तथा उस पर त्वरित कार्यवाही की मांग की।

जनप्रतिनिधियों ने जनपद की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु अपने अपने विचार रखे। जिसके निराकरण के लिए विभागीय अधिकारियों को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाए। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं का त्वरित संज्ञान लें, जब कोई आम नागरिक फोन करता है तो उसका जवाब अनिवार्य रूप से दिया जाए।


जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्लान में विभागों को धनराशि आवंटित किए जाने हेतु जिला प्लान समिति की मंजूरी हेतु इस बैठक का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा दिए गए सभी प्रस्तावों को इस जिला योजना में शामिल करने का प्रयास किया गया है।

जिलाधिकारी ने प्रभारी मंत्री को अवगत करते हुए कहा कि इस वर्ष की जिला योजना के माध्यम से पर्यटन के क्षेत्र में नए नए कार्य प्रस्तावित किए गए हैं।


उन्होंने कहा जागेश्वर क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने हेतु जटा गंगा के उद्गम क्षेत्र को प्री वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। जागेश्वर के ही निकट ऐरावत गुफा का सौंदर्यीकरण करते हुए तथा इस क्षेत्र को योगा एवं मेडिटेशन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने प्रभारी मंत्री को अवगत कराया कि प्रत्येक ब्लॉक में एक आदर्श स्कूल बनाए जाने पर कार्य किया जा रहा है, जिन्हें क्षेत्रीय विधायकों के साथ समन्वय बनकर विकसित किया जाएगा।

बैठक में विधायक द्वाराहाट मदन सिंह बिष्ट, अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी, रानीखेत विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल, जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा, विधायक प्रतिनिधि सल्ट, सांसद प्रतिनिधि, मेयर अल्मोड़ा अजय वर्मा, उप सचिव जिला योजना तथा जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रेनू भंडारी समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement