Almora: DM met the representatives of Godi-Kheeda-Tadgatal Sangharsh Committee, complaint regarding the work of Jal Jeevan Mission will be investigated अल्मोड़ा:जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने चौखुटिया विकासखंड सभागार में पहुंचकर गेवाड़ विकास समिति एवं गोदी - खीडा - तड़गताल संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना।इस दौरान जिलाधिकारी ने संघर्षरत लोगों से मुलाकात की तथा उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वाशन दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि आज यहां लगभग सभी विभागों के अधिकारी आए हैं, इसलिए मौके पर निस्तारित होने वाली समस्याओं का समाधान किया जाएगा तथा जो समस्याएं शासन स्तर की हैं उनको शीघ्र ही शासन को अग्रसारित कर उनका निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा।इस दौरान जिलाधिकारी ने उक्त दोनों समितियों के प्रतिनिधियों के साथ उनकी मांगों पर चर्चा की। यहां उपस्थित समस्त अधिकारियों को जिलाधिकारी ने कहा कि जो मांगे जनपद स्तर की हैं उनका निस्तारण जनपद स्तर पर ही किया जाए तथा शीघ्र ही लोगों की मांगों पर कार्य करें।इस दौरान समितियों द्वारा अपने क्षेत्र की सड़कों, सिंचाई, स्कूलों में शिक्षकों की उपलब्धता, जल जीवन मिशन के कार्यों की जांच समेत आदि मांगे क्षेत्र के लोगों ने रखी।इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जल्द ही खनन न्यास के माध्यम से जनपद में 316 शिक्षकों की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जा रही है।आवारा पशुओं की समस्या के संबंध में जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जल्द ही क्षेत्र में भूमि चयन कर गौशाला बनाए जाने की प्रक्रिया कर ली जाएगी।साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन की जिन योजनाओं में आरोप लगे हैं उनकी जांच कराई जाएगी । जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार एवं जिला प्रशासन लगातार जन मुद्दों को लेकर सजग एवं संवेदनशील है। सरकार की सभी योजनाएं जनता के लिए ही बनती है। उन योजनाओं का लाभ जनता को दिलाए जाने के लिए प्रशाशन कार्य कर रहा है।इस दौरान विधायक द्वाराहाट मदन बिष्ट ने जन-समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने को कहा, उन्होंने यह भी कहा कि जनसमस्याओं की अनदेखा ना हो इसका ध्यान रखा जाना चाहिए।इस दौरान ब्लॉक प्रमुख किरन बिष्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, उपजिलाधिकारी द्वाराहाट सुनील कुमार राज, तहसीलदार तितिक्षा जोशी समेत अन्य विभागों के अधिकारी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय जनता उपस्थित रही।