क्या आपको भी नहीं पता कि व्हाट्सएप पर कॉल रिकॉर्डिंग कैसे होती है? तो यह है आसान तरीका
व्हाट्सएप आज के समय में काफी लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग एप है मोबाइल चलाने वाले 99% लोग व्हाट्सएप जरूर इंस्टॉल करते हैं। व्हाट्सएप आज के समय में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला ऐप है व्हाट्सएप के आने के बाद दूर बैठा शख्स भी अब पास लगता है।
स्मार्टफोन के कई यूजर सामान्य कॉल की तरह व्हाट्सएप कॉल भी करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड कैसे किया जाता है और एक सवाल यह भी होता है कि क्या इसे रिकॉर्ड किया जा सकता है ?
आपको बता दे की व्हाट्सएप पर ऐसा कोई भी ऑफिशियल तरीका नहीं है जिससे कॉल को रिकॉर्ड किया जा सके। व्हाट्सएप में कॉल रिकॉर्डिंग का कोई इनबिल्ट फीचर नहीं है फिर भी यह थर्ड पार्टी की मदद से रिकॉर्ड की जा सकती है।
कॉल रिकॉर्डिंग ऐप
Cube ACR: यह एक लोकप्रिय कॉल रिकॉर्डिंग ऐप है जो केवल वॉट्सऐप ही नहीं, बल्कि अन्य वीआईपी कॉल्स को भी रिकॉर्ड करने में सक्षम है।
Salestrail: एक प्रीमियम कॉल रिकॉर्डिंग ऐप है जो खासकर प्रोफेशनल्स के लिए डिजाइन किया गया है।
ACR Call Recorder: इस लोकप्रिय ऐप का इंटरफेस उपयोग करने में बेहद आसान है।
Whatsapp कॉल रिकॉर्ड के लिए फॉलो करें ये स्टेप-
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Cube ACR, Salestrail, या ACR Call Recorder जैसे ऐप्स को डाउनलोड करें।
इन एप्स को डाउनलोड करने के बाद इसमें सभी जरूरी परमिशन दे।
कुछ ऐप्स में कॉल रिकॉर्डिंग को मैन्युअल एबल भी करना पड़ता है।
व्हाट्सएप कॉल शुरू होते हैं यह ऐप ऑटोमेटेकली कॉल को रिकॉर्ड करना शुरू कर देगा।
कॉल खत्म होने पर रिकॉर्डिंग को आप इन एप में जाकर सुन सकते हैं।