आधार कार्ड और पैन कार्ड यह दोनों ही बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट होते हैं। उनके बिना सरकारी लाभ और गैर सरकारी लाभ नहीं मिलते हैं। इसलिए आज की तारीख में इन दोनों का ही होना बेहद जरूरी है लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर कोई इंसान मर जाए तो उसके पैन कार्ड आधार कार्ड का क्या होता है या फिर हमें इसका क्या करना चाहिए?मौत के बाद आधार-पैन कार्ड का क्या होता है?अगर आपके घर में किसी का निधन हो गया है तो वह अपने पीछे कई सारी डॉक्यूमेंट और सामग्रियां छोड़कर जाता है। इसमें एक आधार कार्ड पैन कार्ड भी जरूरी दस्तावेज होता है। ऐसे में व्यक्ति के मन में यह जरूर आता है कि आखिरकार इसका क्या करना चाहिए? मौत के बाद यह बस कागज का टुकड़ा ही बनकर रह जाता है या फिर इन्हें निष्क्रिय भी किया जा सकता है?आधार को कराएं डेथ सर्टिफिकेट से लिंकवैसे आप चाहे तो मृतक का पैन कार्ड वापस कर सकते हैं लेकिन यह लंबी प्रक्रिया होती है। इसके लिए आपको असेसमेंट अफसर को एक लेटर लिखना होता है और इसके बाद उनको पैन कार्ड वापस करने की वजह भी बतानी होती है। वहीं अगर मृतक का डेथ सर्टिफिकेट की कॉपी भी अटैच कर सकते हैं। लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि पैन कार्ड रिटर्न करने से पहले उससे जुड़े सभी वित्तीय कार्य निपटा लें। इसके बाद भी पैन कार्ड बंद करने का आवेदन दें।