Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
राजधानी देहरादून में दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की इमरजेंसी में मेडिकल कराने पहुंचे दो पक्ष आपस में भिड़ गए। पुलिस चौकी में तैनात पुलिस कर्मियों ने दोनों पक्षों को काफी समझाने का भी प्रयास किया, लेकिन जब दोनों नहीं माने तो सदर कोतवाली पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाया। यह मामला रविवार 13 अक्टूबर देर रात का बताया जा रहा है।
वहीं, इमरजेंसी में हुई मारपीट को अस्पताल प्रशासन ने गंभीरता से लिया है और इमरजेंसी की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनुराग अग्रवाल के मुताबिक हॉस्पिटल के बाहर किन्हीं दो पक्षों में झगड़ा हुआ था, जिसके बाद दोनों पक्ष मेडिकल कराने के लिए दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय की इमरजेंसी में आए थे।
डॉक्टर अनुराग अग्रवाल के मुताबिक इमरजेंसी में भी दोनों पक्षों के बीच बहस बाजी शुरू हो गई और जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ने लगे। इस मारपीट की घटना में अस्पताल का कोई रोल नहीं था, लेकिन अस्पताल की इमरजेंसी में मारपीट करने वालों ने वहां मौजूद डॉक्टर से भी दुर्व्यवहार किया।
वहीं, हॉस्पिटल की पुलिस चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों और सुरक्षा गार्ड्स ने किसी तरह मामले को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन दोनों पक्ष किसी की सुनने को तैयार नहीं थे। इसके बाद सदर कोतवाली से पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस ने फिर दोनों पक्षों को जैसे-तैसे शांत कराया। दोनों पक्ष देहरादून के सुमन नगर इलाके के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं