उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बुधवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं। बस बिहार से दिल्ली जा रही थी हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। स्थानीय प्रशासन की तरफ से राहत और बचाव कर भी शुरू कर दिया गया है।बताया जा रहा है लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार डबल डेकर बस दूध के कंटेनर में पीछे से जा घुसी। यात्रियों से भरी बस बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी। ऐसे में बताया जा रहा है कि मृतकों में अधिकतर लोग बिहार के हो सकते हैं।स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने पर मौके पर पुलिस पहुंची और जिला प्रशासन की टीम भी राहत कार्य में जुट गई। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि हादसे में जान गवाने वालों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पूरे हालात का जायजा लिया गया।ये हादसा उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के पास हुआ है। बता दें कि मंगलवार को भी आगरा में दिल्ली से सीवान आ रही बस हादसे की शिकार हो गई थी। इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी।