Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
अल्मोड़ा। जीआईसी अण्डोली में पीने के पानी की समस्या विकराल हो गई है। बच्चों के मिड डे मील भोजन बनाने और पीने तक को पानी नहीं मिल पा रहा है।
जानकारी के अनुसार विद्यालय के लिए पानी की जो योजना है। वह सरकारी एजेंसी के पास नहीं है। इसलिए इस योजना की देखरेख नहीं हो पाती है। सैगाड़ गधेरे से होने वाली पानी की आपूर्ति योजना के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण इसमें पानी नहीं आ रहा है। और बच्चे परेशान हैं। लोगों का मानना है कि 200 से अधिक बच्चे रोजमर्रा के पीने के पाने के लिए परेशान हो रहे हैं।
क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता चन्द्र मणी भट्ट ने बताया कि पानी को स्रोत की देखभाल और संचालन की जिम्मेदारी जब तक जलसंस्थान जैसी सार्वजनिक ऐजेंसी अपने पास नहीं नहीं लेती तब तक इस समस्या का निस्तारण काफी जटिल् है। क्योंकि पानी आपूर्ति करने वाली योजना क्षतिग्रस्त हो गई है और यह पंचायत के जिम्मे है।
उन्होंने बताया कि योजना 20 साल पुरानी है। और जगह जगह पर क्षतिग्रस्त है। उन्होंने बताया कि उन्होंने इस संबंध में विधायक मोहन सिंह महरा और विकास खंड के जेष्ठ उप प्रमुख को भी ज्ञापन देकर इस समस्या के प्रति अवगत कराया है। जल्द ही इस समस्या को लेकर वह जिलाधिकारी से भी मुलाकात करेंगे।
इधर विधायक मोहन सिंह महरा ने ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए अधिशासी अभियंता को पत्र लिख कर समस्या के समाधान के लिए समुचित और त्वरित प्रयास करने को कहा है।