Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
नैनीताल रोड पर एक तेज रफ्तार कार शहर के बीचों-बीच बने एक कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में घुस गई। गनीमत यह रही कि इस दौरान एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
यह पूरा मामला हल्द्वानी के तिकोनिया चौराहे के पास बने एक कॉम्प्लेक्स का जहां शराब के नशे में धुत स्विफ्ट कार चालक तेज रफ्तार के साथ कॉम्प्लेक्स के अंदर बने बेसमेंट में घुस गया। वहीं घटना से आसपास के लोगों में अफरातफरी का माहोल बन गया। पुलिस ने कार को सीज कर लिया है। वही पुलिस कार चालक के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।
गौरतलब हो कि हल्द्वानी में ड्रिंक एंड ड्राइव का मामला सामने आया है। जहां एक तेज रफ्तार कार शहर के बीचों-बीच बने एक कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में घुस गई। घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर तत्काल भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस भी पहुंची, जहां क्रेन को बुलाया कर कार को बेसमेंट से बाहर निकाला गया।
जिसके बाद पुलिस चालक को अपने साथ लेकर पुलिस चौकी लेकर गई। पुलिस द्वारा वाहन सीज कर दिया गया है। नशे में धुत चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। गनीमत रही की घटना के समय बेसमेंट में कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। वही इस दौरान कार चालक को मामूली चोटें आईं है।