उत्तर प्रदेश के जालौन में डबल मर्डर केस से सनसनी फैल गई। जिसका पुलिस ने खुलासा कर दिया है । दरअसल, इस हत्या को अंजाम अवैध संबंध की वजह से दिया गया। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली में काम करने वाला शख्स जैसे ही अपने घर लौटा, उसने अपनी पत्नी को किसी अन्य युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा।यह देखते ही युवक गुस्से में आ गया घर में रखी कुल्हाड़ी से पत्नी उसके प्रेमी पर हमला कर दिया। दोनों की कुल्हाड़ी से हत्या कर शख्स वहां से भाग निकला। वहीं, जैसे ही गांव वालों को घटना की जानकारी हुई। गांव के लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची दोनों शवों को कब्जे में लिया।शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं, पुलिस को आस-पास के लोगों से जानकारी मिली कि कुंवर सिंह पिछले कई सालों से दिल्ली में नौकरी कर रहा है। वहीं, एक कंपनी में मजदूर का काम करता है, जिससे घर का पालन पोषण करता है।शादी के बाद से उसका परिवार गांव में ही रहता है और वह दिल्ली रहता था। उसके दो बच्चे भी हैं। इस बीच दिल्ली में रहने के दौरान कुंवर को उसके दोस्त-रिश्तेदार हमेशा बताते रहते थे कि उसकी पत्नी का गांव के ही रहने वाले किसी युवक के साथ अवैध संबंध है। जब कुंवर ने अपनी पत्नी से पूछा तो उसने इन संबंधों से इनकार कर दिया।इस बार कुंवर बिना बताए अपने घर पहुंच गया।जैसे ही उसने घर का दरवाजा खोला, उसने कमरे में अपनी पत्नी को युवक के बाहों में देखा। यह देखकर वह आक्रोशित हो गया घर में पड़ी कुल्हाड़ी से दोनों की हत्या कर दी। हत्या के बाद कुंवर फरार हो गया। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही कुंवर की तलाशी शुरू की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कुंवर ने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया है। घटना के बाद इस कपल के दोनों बच्चों को ननिहाल भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है।