Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
हल्द्वानी में देवखड़ी नाले में उफान आ गया जिसके बाद काफी तबाही का मंजर देखने को मिला। कृष्ण विहार, देवकी बिहार और गायत्री कॉलोनी के लोग अभी भी डरे और सहमे हुए दिखाई दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि देव खड़ी नाले से ऐसी डरावनी आवाज पहले कभी नहीं सुनी ऊपर वाले का शुक्र है कि कोई इसमें मरा नही।
दमुवाढूंगा क्षेत्र के कृष्ण विहार, देवकी विहार और गायत्री कॉलोनी के लोग परिवार और रिश्तेदारों के साथ हंसी-खुशी त्योहार मना रहे थे। करीब आधे घंटे की बारिश के बाद देवखड़ी नाले ने भयानक रूप ले लिया।
घरों के अंदर मालवा घुसता देख बच्चे और महिलाओं ने छत पर चढ़कर जान बचाई। अभी भी आपदा से प्रभावित लोग डरे हुए हैं क्योंकि देवखड़ी नाले ने कॉलोनी की सुरक्षा के लिए नाले के किनारे बनाए गए तटबंध को भी तोड़ दिया है। लोगों का कहना है कि अगर सुरक्षा के कड़े इंतजाम नहीं किए गए तो भविष्य में और अधिक नुकसान हो सकता है।
वहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि वह नाले के इस रौद्र रूप से अभी भी सहमे हुए हैं। रक्षाबंधन के त्योहार के दिन की यह काली रात वह अभी भी भूल नहीं रहे हैं और उनकी आंखों के सामने बार-बार वही दृश्य आ रहे हैं। उनका कहना है कि हमारे यहां लंबे समय से बिजली, पानी और सड़क की समस्या भी है। पर इनका समाधान कोई नहीं करता है।