पेट्रोल पंप की लापरवाही से जेनरेटर में लगी आग, लोडर और डीजे जलकर खाक
हरिद्वार जिले के मंगलौर क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक पेट्रोल पंप की लापरवाही के चलते एक बड़ा हादसा हो गया। झबरेड़ा रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक कर्मचारी ने जेनरेटर में डीजल की जगह पेट्रोल भर दिया। इसके बाद जैसे ही पेट्रोल निकालने की कोशिश की गई, जेनरेटर में अचानक आग भड़क उठी। आग इतनी तेज थी कि लोडर वाहन और उसमें रखा डीजे पूरी तरह जलकर राख हो गया।
घटना तांशीपुर गांव निवासी श्रवण कुमार के साथ हुई, जो अपने छोटे हाथी लोडर वाहन में डीजे सिस्टम लेकर झबरेड़ा रोड स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचा था। उसे जेनरेटर में डीजल भरवाना था, लेकिन पंप कर्मचारी ने गलती से उसमें पेट्रोल डाल दिया। जब श्रवण कुमार ने इसका विरोध किया और गलती की ओर ध्यान दिलाया, तो कर्मचारी ने जेनरेटर से पेट्रोल निकालने का प्रयास शुरू कर दिया। इसी दौरान अचानक जेनरेटर में भीषण आग लग गई। आग लगते ही वहां मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
आग की लपटों ने पल भर में ही लोडर और उस पर रखा डीजे सिस्टम अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि चालक ने समय रहते वाहन से कूदकर अपनी जान बचा ली, लेकिन गाड़ी और सारा सामान जलकर खाक हो गया। इस घटना की खबर फैलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए और पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
स्थिति को देखते हुए मंगलौर, गंगनहर और झबरेड़ा थानों की पुलिस फोर्स को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने लोगों को शांत कराने के लिए काफी मशक्कत की और दोनों पक्षों के बीच बातचीत करवाई। बातचीत के बाद पेट्रोल पंप संचालक ने हुए नुकसान की भरपाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाकर मामला शांत हुआ। फिलहाल एहतियातन पेट्रोल पंप पर पुलिस तैनात कर दी गई है ताकि दोबारा कोई अप्रिय स्थिति न बने।