हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
लमगड़ा क्षेत्र में बनाया जाए डंपिंग जोन  व्यापारियों ने उठाई मांग दिया ज्ञापन

लमगड़ा क्षेत्र में बनाया जाए डंपिंग जोन- व्यापारियों ने उठाई मांग,दिया ज्ञापन

08:12 PM Nov 08, 2024 IST | editor1
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Dumping zone should be created in Lamgada area - traders raised demand, gave memorandum

Advertisement

अल्मोड़ा: लमगड़ा बाजार क्षेत्र में अत्यधिक मात्रा में कूड़े के ढेर लगने व फैलने से क्षेत्र की जनता, व्यापारियों को हो रही परेशानियों को देखते हुए इसके स्थाई समाधान के लिए बाजार क्षेत्र से बाहर डंपिंग जोन बनाने के लिए देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल लमगड़ा के अध्यक्ष शुभम कपकोटी के नेतृत्व में व्यापारियों ने तहसीलदार लमगड़ा बरखा जलाल को ज्ञापन सौंपा।

Advertisement

देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल लमगड़ा के अध्यक्ष शुभम कपकोटी ने तहसीलदार लमगड़ा को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि लमगड़ा बाजार में कोई भी डंपिंग जोन नहीं होने के कारण कूड़े का अत्यधिक ढेर लग गया है साथ ही अब यह कूड़ा पूरे बाजार क्षेत्र में फैल गया है जिस कारण आम जनमानस का बाजार में चलना मुश्किल हो गया है और इसका ख़ामियाज़ा व्यापारियों को भी भुगतना पड़ रहा है साथ ही अत्यधिक मात्रा में कूड़ा होने से गंभीर बीमारियों का ख़तरा भी बढ़ रहा है अतः इस समस्या का शीघ्र समाधान करवाने के लिए बाजार क्षेत्र के बाहर उचित स्थान पर कूड़े के निस्तारण के लिए एक डंपिंग जोन स्थापित किया जाना चाहिए।

Advertisement

ज्ञापन देने वालों में देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल लमगड़ा अध्यक्ष शुभम कपकोटी, महामंत्री संजय बिष्ट ‘सोनू’, जिला उपाध्यक्ष सूरज रावत, हरीश सिजवाली, सचिन बोरा, ऋषभ बिष्ट, पुष्कर कपकोटी, रमेश कपकोटी, राकेश पांडे आदि व्यापारी मौजूद रहे।

Advertisement