For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
अल्मोड़ा के लक्ष्मेश्वर में धूम धाम से मनाया जाएगा दुर्गा महोत्सव

अल्मोड़ा के लक्ष्मेश्वर में धूम-धाम से मनाया जाएगा दुर्गा महोत्सव

09:22 PM Sep 16, 2024 IST | editor1
Advertisement

Durga Mahotsav will be celebrated with great pomp in Lakshmeshwar, Almora

Advertisement

अल्मोड़ा: नवदुर्गा समिति लक्ष्मेश्वर की एक बैठक लक्ष्मेश्वर शहीद पार्क पर आहूत की गई।

Advertisement


जिसमें आगामी 3 अक्टूबर से शुरू होने वाली शारदीय नवरात्रि के विषय में एक विस्तृत चर्चा की गई एवं समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को अहम जिम्मेदारियां दी गई।

Advertisement


समिति के संयोजक अमित साह मोनू ने बताया कि दिनांक 3 अक्टूबर को खुटखुनी भैरव मंदिर से कलश यात्रा होगी जो कि शहीद पार्क लक्ष्मेश्वर में जहां पर दुर्गा माता विराजमान होगी वहां तक आएगी एवं कार्यक्रम का आरंभ होगा।


समिति के अध्यक्ष सुनील कर्नाटक ने सभी क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि आने वाली नवरात्रि में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी थे।


बैठक में समिति के संयोजक अमित साह मोनू अध्यक्ष सुनील कर्नाटक, सचिव विक्रम साह, हेमंत पांडे, संरक्षक रमेश चंद्र जोशी,आई डी तिवारी, गगन पांडे पीयूष पांडे हरेंद्र सिंह रावत गीता जोशी,स्मिता जोशी,ज्योति साह ,मीनाक्षी साह,हरेंद्र अभिषेक जोशी,राजेंद्र सिंह भाकुनी,दीपक साह भावेश पांडे, विनय पांडे दिनेश दानी,भुवन तिवारी धीरज पांडे तारा दत्त पाण्डेय दीपांशु जोशी आदि लोग रहे।

Advertisement
Tags :
×