हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
धीरेन्द्र शास्त्री की पदयात्रा में खली ने साधु की चोटी पकड़कर उठाया  कहा पहले हमारा सनातन फिर जात पात

धीरेन्द्र शास्त्री की पदयात्रा में खली ने साधु की चोटी पकड़कर उठाया, कहा पहले हमारा सनातन फिर जात पात

08:11 AM Nov 28, 2024 IST | editor1
Advertisement

बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा सोमवार को उत्तर प्रदेश झांसी स्थित देवरी गांव पहुंची। यात्रा में धीरेंद्र शास्त्री से मिलने के लिए रेसलर द ग्रेट खली पहुंचे।

Advertisement

Advertisement


इस दौरान खली ने यात्रा में शामिल एक साधु की चोटी पकड़कर उन्हें एक हाथ से उठा लिया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Advertisement

दरअसल, यात्रा में शामिल होने आए खली को पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ चल रहे एक साधु ने उनकी चोटी पकड़कर उठाने को कहा। जिस पर खली ने पूछा सही में उठा लूं। साधु ने कहा उठाइए। इस पर खली ने चोटी पकड़कर साधु को एक हाथ से उठा लिया। इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भी ताली बजाते हुए खली से बात की। खली ने यात्रा को लेकर कहा, "पहले हमारा सनातन है, इसके बाद जात-पात।"

Advertisement

उन्होंने कहा, "महाराज के संकल्प को पूरा करने की जिम्मेदारी हम सबकी है। महाराज जात-पात और भेदभाव मिटाने का जो अभियान चला रहे हैं उसको आगे बढ़ाना है। आपस में भाईचारा रहेगा तो हमारा देश मजबूत बनेगा।"

सनातान हिंदू एकता यात्रा में शामिल होने पहुंचे एक्टर संजय दत्त करीब दो किलोमीटर तक ध्वज लेकर पैदल चले। संजय दत्त ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर कहा, "मेरे छोटे भाई, जिन्हें मैं गुरुजी कहता हूं। यह जो काम कर रहे हैं, यह बहुत ही बड़ा काम है। इनके लिए में कहीं भी खड़ा हो सकता हूं और खड़ा रहूंगा । इस यात्रा के जरिए बहुत बड़ा मैसेज दिया जा रहा है।"

उन्होंने कहा, "आप जमीन पर बैठने की बात कह रहे हैं। मैं जेल काट चुका हूं, तो जमीन क्या चीज है भैय्या। मेरे पिता जी ने एक चीज कही भी, पेड़ जितना भी ऊंचा रहे, यदि फल आए तो पेड़ को झुकना ही चाहिए। उसी सीख के चलते में यहां आया हूं। ऐसी कोई बात नहीं है कि में स्टार हूं या संजय दत्त हूं। मैं जमीन का आदमी हूं और ये सब मेरे ही लोग हैं।

बता दें 21 नवंबर को बागेश्वर धाम से शुरू हुई यह यात्रा 9 दिन बाद 29 तारीख को ओरछा धाम तक चलेगी। यात्रा में महाराज के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु चल रहे हैं।

Advertisement