For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
भीषण आग की चपेट में आया द्वारका का अपार्टमेंट  बालकनी से गिरकर तीन लोग घायल

भीषण आग की चपेट में आया द्वारका का अपार्टमेंट, बालकनी से गिरकर तीन लोग घायल

04:12 PM Jun 10, 2025 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

दिल्ली के द्वारका इलाके से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां शब्द अपार्टमेंट की सबसे ऊपर वाली मंजिल पर अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि उसे देखकर लोगों में डर फैल गया। चारों ओर अफरातफरी मच गई और कुछ ही देर में बिल्डिंग धुएं और लपटों से घिर गई।

Advertisement

हड़बड़ाहट में तीन लोग नीचे गिर पड़े जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है। चश्मदीदों के मुताबिक आग लगते ही लोग जान बचाने की कोशिश में इधर उधर भागने लगे। कुछ लोगों ने ऊपर से नीचे आने की कोशिश में संतुलन खो दिया और नीचे गिर गए। आग की भयावहता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि उसकी लपटें आसमान तक उठती दिखीं।

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और राहत बचाव शुरू कर दिया गया। बिल्डिंग के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम तेजी से चल रहा है। अभी तक आग लगने की वजह सामने नहीं आई है लेकिन गर्मी और लगातार बढ़ते तापमान के बीच इस तरह की घटनाएं दिल्ली में आम होती जा रही हैं।

Advertisement

मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड की टीम पूरी ताकत के साथ आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। राहत कार्य अब भी जारी है और प्रशासन हर एंगल से जांच में जुटा है।

Advertisement
Advertisement