For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके  दहशत में आए लोग

उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके, दहशत में आए लोग

12:41 PM Jan 30, 2025 IST | editor1
Advertisement

उत्तराखंड की धरती एक बार फिर भूकंप से डोल उठी। कल दोपहर 3:28 बजे उत्तरकाशी जनपद में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। लोग घरों और दुकानों से बाहर निकल आए। पिछले एक सप्ताह में लगातार तीन दिन भूकंप के झटकों ने लोगों को चिंतित कर दिया है।

Advertisement

Advertisement

जानकारी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 मापी गई और इसका केंद्र उत्तरकाशी मुख्यालय के पास स्थित तहसील भटवाड़ी के ग्राम साल्ड उपरिकोट निसमोर के वन क्षेत्र में था, जो धरती की सतह से पांच किलोमीटर नीचे था।

Advertisement

Advertisement

इस महीने राज्य में अब तक पांच बार भूकंप के झटके महसूस हो चुके हैं। 24 जनवरी को उत्तरकाशी में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसके अलावा, बागेश्वर जिले में भी भूकंप के झटके आए थे।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, उत्तरकाशी में 24 जनवरी को सुबह 7:41 बजे 2.7 तीव्रता का भूकंप आया था, और 8:19 बजे फिर 3.5 तीव्रता के झटके महसूस हुए। इसके बाद पौने ग्यारह बजे भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

राज्य के कई हिस्सों में भूकंप के लगातार झटके आने से लोग अब अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

Advertisement
×