For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.

उत्तराखंड में भूकंप के झटके, 3.1 रही तीव्रता, जानिए कितनी गहराई में केंद्र?

10:07 AM Aug 26, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम
उत्तराखंड में भूकंप के झटके  3 1 रही तीव्रता  जानिए कितनी गहराई में केंद्र
Advertisement

रविवार को रात राजधानी देहरादून में भूकंप से धरती डोल गई। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र भी देहरादून बताया गया है, जो जमीन से लगभग पांच किलोमीटर नीचे था। प्रशासन ने आने वाले तीन से चार दिनों तक भूकंप की आशंका को लेकर निकट निगरानी करेगा।

Advertisement

Advertisement

देहरादून के कुछ क्षेत्रों में यह भूकंप के झटके महसूस हुए थे। हालांकि, रात करीब 9.56 बजे आए भूकंप की तीव्रता काफी कम थी इसलिए इससे कहीं कुछ भी नुकसान नहीं हुआ। जिला आपदा कंट्रोल रूम को भी इसकी जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी की वेबसाइट से ही मिली। इसके बाद जिला आपदा कंट्रोल रूम सक्रिय हुआ।

Advertisement

Advertisement

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ऋषभ कुमार ने बताया कि वेबसाइट पर पता चला है कि इसका केंद्र देहरादून में ही करीब पांच किलोमीटर नीचे है। इससे किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ हैं। कंट्रोल रूम से सभी तहसीलों को फोन किया गया था। कहीं से भी नुकसान की कोई सूचना नहीं है। कई जगह झटके महसूस नहीं किए गए। हालांकि तीन से चार दिन निकटता से निगरानी वाले रहेंगे। ऐसा होता है कि हल्का झटका आने के बाद इस दरम्यान बड़े झटके भी आ सकते हैं। इसके लिए सभी तंत्र को अलर्ट किया गया है।

Advertisement
×