अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

प्राथमिक विद्यालय मटीलाधूरा में मनाया गया शिक्षा सप्ताह

03:10 PM Jul 28, 2024 IST | editor1
Advertisement
Advertisement

Education week celebrated in primary school Matiladhura

अल्मोड़ा, 28 जुलाई 2024- रविवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय मटीलाधूरा ताड़ीखेत में सात दिवसीय शिक्षा सप्ताह का सामुदायिक सहभागिता दिवस का समापन समारोह आयोजित किया गया।इस अवसर पर विद्यालय में अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया व सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में अभिभावकों को बताया गया।

Advertisement


इस पूरे सप्ताह 22 जुलाई से 28 जुलाई तक देश के हर विद्यालय में शिक्षण सप्ताह का आयोजन भारत सरकार के निर्देश अनुसार किया जा रहा है इसी क्रम में राजकीय प्राथमिक विद्यालय मटीलाधूरा में भी यह कार्यक्रम मनाया गया इस दिवस में शिक्षकों ने टीएलएम का निर्माण किया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक भाष्कर जोशी ने बताया कि शिक्षार्थियों को जादुई पिटारा की गतिविधियां कराई गई और खेल आधारित गतिविधियां एवं संख्याओं के प्रति आकर्षण बढ़ाने हेतु गणित क्लब का आयोजन किया गया।

Advertisement


उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों में खेल की भावना जागृत करने और अपने स्वदेशी खेलों के संरक्षण के लिए स्थानीय खेलों का आयोजन किया गया जिनमें बच्चों ने गिल्ली डंडा ,कंचे स्टापू ,पिट्टू जैसे खेलो का आयोजन किया गया ।शिक्षार्थियों ने चित्रकारी, कुमाऊंनी गीतों में ऐपण कला का प्रदर्शन किया शिक्षार्थियों वीडियो ब्लॉग बनाने का प्रशिक्षण एवं AR/VR तकनीक से परिचित करवाया गया ।

Advertisement


इको क्लब गतिविधि का आयोजन किया गया एवं एक पेड़ मां के नाम में मां के नाम का पेड़ लगाया गया , 28 जुलाई को सामाजिक सहभागिता दिवस के साथ अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया और पूरे सप्ताह भर चले कार्यक्रम का रंगारंग तरीके से समापन किया गया ।प्रधानाध्यापक भास्कर जोशी ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 की चौथी वर्षगांठ पर दिनांक 22-28 जुलाई, 2024 तक शिक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाना है। शिक्षा सप्ताह का उद्देश्य विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के बीच सहयोग और नवाचार की भावना को बढ़ावा देना है साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में Policy Maker तथा Stakeholder के साथ Best Practice साझा करने के लिए एक मंच प्रदान करना है।

Advertisement
Advertisement
Next Article