प्राथमिक विद्यालय मटीलाधूरा में मनाया गया शिक्षा सप्ताह
Education week celebrated in primary school Matiladhura
अल्मोड़ा, 28 जुलाई 2024- रविवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय मटीलाधूरा ताड़ीखेत में सात दिवसीय शिक्षा सप्ताह का सामुदायिक सहभागिता दिवस का समापन समारोह आयोजित किया गया।इस अवसर पर विद्यालय में अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया व सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में अभिभावकों को बताया गया।
इस पूरे सप्ताह 22 जुलाई से 28 जुलाई तक देश के हर विद्यालय में शिक्षण सप्ताह का आयोजन भारत सरकार के निर्देश अनुसार किया जा रहा है इसी क्रम में राजकीय प्राथमिक विद्यालय मटीलाधूरा में भी यह कार्यक्रम मनाया गया इस दिवस में शिक्षकों ने टीएलएम का निर्माण किया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक भाष्कर जोशी ने बताया कि शिक्षार्थियों को जादुई पिटारा की गतिविधियां कराई गई और खेल आधारित गतिविधियां एवं संख्याओं के प्रति आकर्षण बढ़ाने हेतु गणित क्लब का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों में खेल की भावना जागृत करने और अपने स्वदेशी खेलों के संरक्षण के लिए स्थानीय खेलों का आयोजन किया गया जिनमें बच्चों ने गिल्ली डंडा ,कंचे स्टापू ,पिट्टू जैसे खेलो का आयोजन किया गया ।शिक्षार्थियों ने चित्रकारी, कुमाऊंनी गीतों में ऐपण कला का प्रदर्शन किया शिक्षार्थियों वीडियो ब्लॉग बनाने का प्रशिक्षण एवं AR/VR तकनीक से परिचित करवाया गया ।
इको क्लब गतिविधि का आयोजन किया गया एवं एक पेड़ मां के नाम में मां के नाम का पेड़ लगाया गया , 28 जुलाई को सामाजिक सहभागिता दिवस के साथ अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया और पूरे सप्ताह भर चले कार्यक्रम का रंगारंग तरीके से समापन किया गया ।प्रधानाध्यापक भास्कर जोशी ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 की चौथी वर्षगांठ पर दिनांक 22-28 जुलाई, 2024 तक शिक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाना है। शिक्षा सप्ताह का उद्देश्य विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के बीच सहयोग और नवाचार की भावना को बढ़ावा देना है साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में Policy Maker तथा Stakeholder के साथ Best Practice साझा करने के लिए एक मंच प्रदान करना है।