रानीखेत के पंचेश्वर महादेव मंदिर में आठ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुरू
Eight-day Shrimad Bhagwat Katha Gyan Yagya started in Pancheshwar Mahadev Temple of Ranikhet
रानीखेत,30 जून 2024- नगर के प्राचीन पंचेश्वर महादेव शिव मंदिर मे 28 वें मूर्ति स्थापना वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोजित आठ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ नगर में में भव्य कलश यात्रा निकालने व पूजा अर्चना के साथ शुरू हुआ।
कायर्क्रम का समापन सात जूलाई को यज्ञ पूणार्हुति व विशाल भंडारे के साथ होगा।
पंचेश्वर महादेव मंदिर मूर्ति स्थापना के 28 वें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य पर शिव मंदिर कमेटी व महिला सत्संग समिति के तत्वावधान एवं श्री राम मंदिर महंत श्री 1008 मौनी महाराज के सानिध्य में आयोजित आठ दिवशीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ अवसर पर रविवार को नगर में निकाली गई भव्य कलश यात्रा मंदिर परिसर से शुरु होकर जरुरी बाजार, रोडवेज, सदर बाजार, गाॅधी चौक होते हुवे कायर्क्रम स्थल पहुूचीं।
कलश यात्रा में मुख्य यजमान श्रीमती दया नेगी व भुवन चन्द्र नेगी, मंदिर समिति अध्यक्ष कैलाश चंद्र पांडे, महासचिव अतुल अग्रवाल, पूरन नेगी, प्रबंधक रमेश अधिकारी, मोहन नेगी, पं विपिन पंत, खजान पांडे, दिनेश अग्रवाल, पं जनार्दन पंत, राजेन्द्र पंत व महिला सत्संग समिति सदस्यों सहित अनेक श्रद्धालुओं ने शिरकत की।
6 जुलाई तक चलेगा अनुष्ठान
मंदिर समिति अध्यक्ष कैलाश पांडे ने बताया कि आठ दिवशीय कायर्क्रम में तीस जून से छ: जुलाई तक अपराह्न तीन बजे से सायं छह बजे तक श्रीधाम वृन्दावन से आए कथा वाचक राजेन्द्र महाराज द्वारा कथा सुनाई जाएगी, तत्पश्चात छ : जुलाई को कथा विश्राम उपरांत व्यास पूजन होगा। सात जूलाई को यज्ञ पूणार्हुति एवं विशाल भंडारे के साथ कायर्क्रम का समापन होगा। कायर्क्रम के मध्य महिला सत्संग समिति के तत्वावधान नित्य भजन कितर्न आयोजित होंगें। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से कायर्क्रम में भागीदारी कर पुण्य लाभ अजिर्त करने की अपील की है।