अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

ताड़ीखेत में आयोजित हुई "एक प्रयास" सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

04:02 PM Mar 03, 2024 IST | editor1
Advertisement
Advertisement

Ek Prayas general knowledge competition organized in Tadikhet

रानीखेत, 03 मार्च 2024- ताड़ीखेत खंड विकास कार्यलय के सभागर में एक प्रयास सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

Advertisement

प्रतियोगिता में विकासखंड ताड़ीखेत के 12 संकुलों में से प्राथमिक स्तर पर तीन तथा जूनियर स्तर पर तीन अर्थात विकासखंड ताड़ीखेत के कुल 72 बच्चों ने प्रतिभाग किया ।

Advertisement

प्रतियोगिता के प्रथम चरण में लिखित परीक्षा तथा द्वितीय चरण में बजट सिस्टम पर आधारित प्रश्न थे ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा रानीखेत के विधायक प्रतिनिधि, ताड़ीखेत विकासखंड प्रमुख हीरा रावत और विशिष्ट अतिथि के रूप में संयुक्त मजिस्ट्रेट सुश्री वरूणा अग्रवाल, नैनीताल बैंक के जीएम दीपक पंत व रानीखेत शाखा प्रबंधक चेतन तिवारी व प्रकृत लोग संस्थान मीडिया प्रमुख उपस्थित थे ।

Advertisement

प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर प्रथम द्वितीय तृृतीय स्थान पर क्रमशः हर्षित (राप्रावि सौला), योगिता तिवारी (राप्रावि टानारैली), व योगेश (राप्रावि जैना) रहे ।
जूनियर स्तर पर प्रथम स्थान चंदन रावत (रा उ प्रा वि मल्ला विशुवा) द्वितीय स्थान दीक्षित (रा आ उ प्रा वि डौङाखाल) व तृतीय स्थान ललिता बिष्ट (रा आ उ प्रा वि डौङाखाल) ने प्राप्त किया ।

एसडीएम रानीखेत सुश्री वरुणा ने छात्र-छात्राओं को भविष्य के लिए सामान्य ज्ञान के महत्व को बताते हुए छात्र-छात्राओं से महत्वपूर्ण टिप्स साझा किए ।

इस अवसर पर सभी अतिथियों की उपस्थिति में "एक प्रयास" पत्रिका का विमोचन भी किया गया।

टीम एक प्रयास ने नैनीताल बैंक द्वारा सभी प्रतिभागियों को स्कूल बैग प्रायोजित करने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।
इस अवसर पर टीम "एक प्रयास" के सदस्यों के रूप में शिक्षक संघ अध्यक्ष किशोर जोशी, पूर्व प्रांतीय संगठन मंत्री प्रकाश जोशी, "एक प्रयास" संयोजक दीपक शर्मा, अशोक कुमार, अमित शर्मा, महेंद्र सिंह, व दामोदर पांडेय आदि उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Next Article