उत्तर पुलिस में भर्ती की वजह से एक साल से लोगों से फर्जी सिपाही बनकर वसूली कर रहे शख्स को आखिरकार हल्द्वानी पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया है। असली पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद इस नकली पुलिस के कई राज सामने आए है।जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तर प्रदेश निवासी मिर्जापुर निवासी संजय कुमार एक साल से उत्तराखंड के हल्द्वानी में उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहनकर घूमता था। लोगों के बीच अब यह सवाल उठ रहें है कि आखिरकार यह शख्स यहां क्या कर रहा है। लेकिन सिपाही की वर्दी पहनने की वजह से कोई उससे सवाल नहीं करता था। ये फर्जी सिपाही लोगों से वसूली भी किया करता था। लेकिन जब असली पुलिस ने उसे पकड़ा तो शख्स का सारा खेल सामने आ गया। इसमें सबसे ज्यादा हैरानी की बात तो यह है कि यह शख्स पैसों की उगाही करने के साथ ही साथ इस घटनाp का संबंध शख्स की शादीशुदा प्रेमिका से भी जुड़ा हुआ था।काठगोदाम निवासी कैलाश चंद्र ने अपने किराएदार के खिलाफ पुलिस में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। जिसमें उसने बताया कि उसका किराएदार संजय अजीब सी हरकतें करता है और खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही बताता है। जब पुलिस ने संजय को पकड़ा तो कई उसके राज सामने आ गए। पता चला कि वो कोई सिपाही नहीं है बल्कि किसी एजेंसी में काम करता था। इतना ही नहीं बल्कि वह अपनी शादीशुदा प्रेमिका के लिए सालभर से काठगोदाम में रह रहा था।संजय को जब पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया तो पहले वह रौब दिखा रहा था। लेकिन जब उसके फर्जी आईडी की जांच की गई तो सारा खेल सामने आ गया। जिसके पुलिस ने उससे सवाल किए तो शख्स ने अपना सच उगल दिया। वह अपनी शादीशुदा प्रेमिका के लिए वहां आया था। लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे वर्दी की आड़ में लोगों से पैसे वसूलने लगा। पुलिस अब उसे अरेस्ट कर सारे मामले की जांच में जुट गई है।